मावॉक्स होन्चो ने ब्लूटूथ इनेबल्ड किफायती हेलमेट किया लॉन्च

मावॉक्स होन्चो ने भारत में ब्लूटूथ इनेबल्ड हेलमेट की एक विस्तृत रेंज को लॉन्च किया है। इन हेलमेट को 999 रूपये की किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

मावॉक्स होन्चो ने ब्लूटूथ इनेबल्ड किफायती हेलमेट किया लॉन्च

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इन हेलमेट को कई रंग विकल्प में भी पेश किया गया है। कंपनी ने मावॉक्स होन्चो हेलमेट को पहचान देने के लिए 'बीट द ऑड्स' ब्रांड टैग लाइन रखा है।

मावॉक्स होन्चो ने ब्लूटूथ इनेबल्ड किफायती हेलमेट किया लॉन्च

मावॉक्स होन्चो को 2019 में लॉन्च किया गया था। यह ब्रांड लेटेस्ट आईएसआई सर्टिफिकेशन और मानकों का पालन करती है। कंपनी ईसीई सर्टिफिकेशन पाने वाली सबसे नई हेलमेट बनाने वाली कंपनी है।

हेलमेट के ऊपर और माउथ के जगह वेंटिलेशन के लिए वेंट दिए गए हैं जिससे हवा आसानी से अंदर जा सके। हेलमेट में लगे पारदर्शी वाइजर को लॉक-अनलॉक लिया जा सकता है।

मावॉक्स होन्चो ने ब्लूटूथ इनेबल्ड किफायती हेलमेट किया लॉन्च

हेलमेट के माउथ गार्ड के सामने ब्लूटूथ डिवाइस को लगाया गया है। इसके अलावा इस हेलमेट में फॉग गार्ड भी लगाया गया है जो कोहरे या धुंध में भी चालक को बेहतर विजुअलिटी प्रदान करता है।

कंपनी ने बताय कि यह हेलमेट मार्च 2020 के मध्य तक स्टोर में उपलब्ध हो जाएंगे। यह हेलमेट तीन वैरिएंट और तीन रंग विकल्प में मिलेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mavox Honcho helmet launched bluetooth features details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 20, 2020, 18:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X