Peugeot Metropolis Maxi Scooter: प्यूजियो मेट्रोपोलिस फ्रांस के राष्ट्रपति के बेड़े में शामिल

महिंद्रा ग्रुप की ही स्वामित्व वाली फ्रांसीसी सहायक कंपनी प्यूजियो मोटरसाइकिल की तीन पहिया स्कूटर मेट्रोपोलिस को हाल ही में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बेड़े में जोड़ा गया है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही फ्रांस में इस नई तीन-पहिया स्कूटर को लॉन्च किया गया था।

Peugeot Metropolis Maxi Scooter: प्यूजियो मेट्रोपोलिस फ्रांस के राष्ट्रपति के बेड़े में शामिल

अब इस स्कूटर को प्यूजियो ई-लुडिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ शामिल कर लिया गया है, जो कि फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास ईलिसी पैलेस में वाहनों के बेड़े का हिस्सा है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में रीट्वीट किया है।

Peugeot Metropolis Maxi Scooter: प्यूजियो मेट्रोपोलिस फ्रांस के राष्ट्रपति के बेड़े में शामिल

उन्होंने कहा कि "हम स्पष्ट रूप से एक अच्छी संगत के साथ आगे बढ़ रहे हैं ... 'प्यूजियो मोटरसाइकिल'- ए महिंद्रा राइज़ कंपनी..." आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में मई 2020 में प्यूजियो मेट्रोपोलिस स्कूटर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था।

Peugeot Metropolis Maxi Scooter: प्यूजियो मेट्रोपोलिस फ्रांस के राष्ट्रपति के बेड़े में शामिल

जिसके बाद इसे चीन में ग्वांगडोंग सिटी के पुलिस बेड़े में भी शामिल किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि इसके बारे में ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने फ्रांसीसी सरकार से अपने बेड़े में मेट्रोपोलिस को शामिल करने के लिए भी कहा था।

Peugeot Metropolis Maxi Scooter: प्यूजियो मेट्रोपोलिस फ्रांस के राष्ट्रपति के बेड़े में शामिल

इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया था कि कंपनी भारत के लिए एक कम लागत वाले वैरिएंट पर विचार कर रही है। हालांकि फिलहाल भारत में मेट्रोपोलिस स्कूटर के आने की संभावना कम है, क्योंकि भारतीय बाजार में मैक्सी स्कूटर की मांग बहुत ज्यादा नहीं है।

Peugeot Metropolis Maxi Scooter: प्यूजियो मेट्रोपोलिस फ्रांस के राष्ट्रपति के बेड़े में शामिल

इसके इंजन की बात करें तो प्यूजियो मेट्रोपोलिस में 400 सीसी का पॉवरमोशन एलएफई इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 35 बीएचपी की पॉवर और 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इतनी पॉवर और टार्क एक 400 सीसी इंजन के लिए बहुत बेहतर है।

Peugeot Metropolis Maxi Scooter: प्यूजियो मेट्रोपोलिस फ्रांस के राष्ट्रपति के बेड़े में शामिल

डिजाइन की बात करें तो प्यूजियो मेट्रोपोलिस एक बच-लुकिंग तीन-पहिया मैक्सी स्कूटर है, जो कि सड़क पर एक सॉलिड रोड प्रेजेंस देता है। इस स्कूटर में कंपनी ने एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डीआरएल का इस्तेमाल किया है। स्कूटर में एक विंडस्क्रीन भी लगाई गई है, जिस पर प्यूजियो का लोगो है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Owned Peugeot Metropolis Added To France’s Presidential Fleet Details, Read in hindi.
Story first published: Wednesday, September 23, 2020, 10:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X