LightSpeed Eco Friendly e-Cycle: लाइटस्पीड मोबिलिटी ने लॉन्च की बांस से बनी ई-साइकिल, जानें कीमत

लाइटस्पीड मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, एक अहमदाबाद स्थित ई-साइकिल निर्माता कंपनी है। यह कंपनी अल्टरनेटिव मोबिलिटी सॉल्यूशन तलाशने में काफी माहिर है। जानकारी के अनुसार कपंनी ने एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल को बाजार में लॉन्च किया है।

LightSpeed Eco Friendly e-Cycle: लाइटस्पीड मोबिलिटी ने लॉन्च की बांस से बनी ई-साइकिल, जानें कीमत

इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खास बात यह है कि इस ई-साइकिल को मोपेड की तरह चलाया जा सकता है, जिसके लिए इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें पेडल का विकल्प भी दिया गया है।

LightSpeed Eco Friendly e-Cycle: लाइटस्पीड मोबिलिटी ने लॉन्च की बांस से बनी ई-साइकिल, जानें कीमत

इसके थ्रोटल को ट्विस्ट करके इसे मोपेड की तरह चलाया जा सकता है। लाइटस्पीड मोबिलिटी ने भारतीय बाजार के लिए अपने एक अनूठे उत्पाद पेश किया है, जिसे प्रकृति को बचाने का संदेश देने के लिए उतारा गया है।

LightSpeed Eco Friendly e-Cycle: लाइटस्पीड मोबिलिटी ने लॉन्च की बांस से बनी ई-साइकिल, जानें कीमत

भारत में पेश की जा रही कई इलेक्ट्रिक साइकिलों के अलावा लाइटस्पीड मोबिलिटी की यह ई-साइकिल एक बहुत ही अनूठा उत्पाद मेड-इन-इंडिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस ई-साइकिल का नाम 'बम्बूची' रखा है।

LightSpeed Eco Friendly e-Cycle: लाइटस्पीड मोबिलिटी ने लॉन्च की बांस से बनी ई-साइकिल, जानें कीमत

खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रेम को पूरी तरह से बांस से बनाया गया है और इतना ही नहीं यह बांस का बना फ्रेम एल्यूमीनियम की तुलना में हल्का है। बता दें कि बांस को स्टील से भी मजबूत माना जाता है।

LightSpeed Eco Friendly e-Cycle: लाइटस्पीड मोबिलिटी ने लॉन्च की बांस से बनी ई-साइकिल, जानें कीमत

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ई-साइकिल अपनी तरह की पहली साइकिल है और ऑर्डर करने पर ही हाथों से बनाई जाती है। इस ई-साइकिल को बनाने के लिए एक प्रकार के बांस और कार्बन फाइबर का प्रयोग किया जाता है।

LightSpeed Eco Friendly e-Cycle: लाइटस्पीड मोबिलिटी ने लॉन्च की बांस से बनी ई-साइकिल, जानें कीमत

इसके साथ ही इस ई-साइकिल में एक पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी को जोड़ा गया है। खास बात यह है कि बांस के फ्रेम को ज्यामिति की मदद से प्रत्येक व्यक्ति की शरीरिक संरचना के हिसाब से बनाया और कैलिब्रेट किया जाएगा।

LightSpeed Eco Friendly e-Cycle: लाइटस्पीड मोबिलिटी ने लॉन्च की बांस से बनी ई-साइकिल, जानें कीमत

इस पूरी ई-साइकिल का वजन केवल 15 किलोग्राम ही है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 70 किमी से ज्यादा की रेंज प्रदान करती है। लाइटस्पीड मोबिलिटी ने अपनी इस ई-साइकिल को 1.5 लाख रुपये की कीमत पर उतारा है।

LightSpeed Eco Friendly e-Cycle: लाइटस्पीड मोबिलिटी ने लॉन्च की बांस से बनी ई-साइकिल, जानें कीमत

लाइटस्पीड मौजूदा समय में 5 कमर्शियल इलेक्ट्रिक साइकिल ग्लाइड, विज़, ड्रिफ्ट, रश और फ्यूरी 518 को बेच रही है। अब कंपनी ने बंम्बूची नाम की इस इलेक्ट्रिक साइकिल को उतारा है, जो कि लिमिटेड एडिशन साइकिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
LightSpeed Mobility Launched Electric Cycle Made Of Bamboo Price Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 31, 2020, 18:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X