Kymco Unveiled F9 Sport Electric Scooter: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहद दमदार, जानें क्या हैं फीचर्स

इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे वाहन निर्माता कंपनियां नए और आधुनिक वाहनों को बाजार में उतार रही हैं। दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो अब कुछ कंपनियां अपने वाहनों को आधुनिक लुक भी दे रही हैं।

Kymco Unveiled F9 Sport Electric Scooter: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहद दमदार, जानें क्या हैं फीचर्स

ताइवान की इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी किम्को ने एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर एफ9 स्पोर्ट को पेश किया है। कंपनी ने एफ9 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही रेडिकल और स्लीक डिजाइन दिया है, जिससे देखने में यह काफी स्पोर्टी लगता है।

Kymco Unveiled F9 Sport Electric Scooter: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहद दमदार, जानें क्या हैं फीचर्स

इसके छेनी जैसे फ्रंट एप्रन में कॉम्पैक्ट एलईडी हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ही सॉल्वेंट ब्लिंकर्स को लगाया गया है। इसके साइड पैनल और टेल सेक्शन में मिनिमलिस्टिक बॉडी पैनल देखने को मिलते हैं, लेकिन इसमें टॉन्ट और एंगुलर लाइन्स देखने को मिलती हैं।

Kymco Unveiled F9 Sport Electric Scooter: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहद दमदार, जानें क्या हैं फीचर्स

इसके अलावा कुछ ऐसे एलीमेंट्स हैं, जो आसानी से किसी का भी ध्यान खींच सकते हैं। इन एलीमेंट्स में 14-इंच के अलॉय व्हील्स, स्प्लिट सीट सेटअप और पीछे की ओर लगा रियर टायर हगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक प्रीमियम अपील देते हैं।

Kymco Unveiled F9 Sport Electric Scooter: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहद दमदार, जानें क्या हैं फीचर्स

इसके पॉवरट्रेन और परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने किम्को एफ9 स्पोर्ट में 9.4 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इसके रियर व्हील को पॉवर देती है और 30 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है।

Kymco Unveiled F9 Sport Electric Scooter: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहद दमदार, जानें क्या हैं फीचर्स

जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा है, जो कि सामान्य कम्यूटिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कहीं ज्यादा है। कंपनी ने एफ9 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 96 वोल्ट 40 एंपियर की बैटरी का इस्तेमाल किया है।

Kymco Unveiled F9 Sport Electric Scooter: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहद दमदार, जानें क्या हैं फीचर्स

कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने पक 120 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करती है। इस बैटरी को फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर दो घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर में सबसे खास बात यह है कि इसमें 2-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन को नियंत्रित करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kymco Unveiled F9 Sport Electric Scooter Features Specification Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 28, 2020, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X