KTM 490 Duke, RC & Adv In Works: केटीएम 490 ड्यूक, आरसी व एडवेंचर 2022 में हो सकती हैं लॉन्च

पिछले कुछ महीनों में केटीएम मोटरसाइकिल ने अपनी 390 रेंज को बाजार में पेश किया है, जिसमें केटीएम 390 ड्यूक, केटीएम एडवेंचर 390 जैसी बाइकें शामिल हैं। केटीएम की इस रेंज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है और अब कंपनी एक नए सेगमेंट की तैयारी कर रही है।

KTM 490 Duke, RC & Adv In Works: केटीएम 490 ड्यूक, आरसी व एडवेंचर 2022 में हो सकती है लॉन्च

जानकारी के अनुसार केटीएम नए 500 सीसी प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जिसके तहत केटीएम की एडवेंचर, ड्यूक और आरसी बाइक को पेश किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी बाइक्स हाइयर डिस्प्लेसिंग मिडिलवेट कपैसिटी बाइक्स से सस्ती होंगी।

KTM 490 Duke, RC & Adv In Works: केटीएम 490 ड्यूक, आरसी व एडवेंचर 2022 में हो सकती है लॉन्च

इस बात की पुष्टि केटीएम के सीईओ स्टीफन पियरर ने की है कि इन बाइकों पर काम किया जा रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दाैरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस समय एक गंभीर स्वास्थ्य परिस्थिति से गुजर रही है, जिससे पूरी दुनिया की अर्थ व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है।

KTM 490 Duke, RC & Adv In Works: केटीएम 490 ड्यूक, आरसी व एडवेंचर 2022 में हो सकती है लॉन्च

लेकिन इसके बाद भी केटीएम 500 सीसी सेगमेंट की बाइकों पर काम कर रही है, जिन्हें यूरोप की विकसित बाजारों में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी केटीएम 500 सीसी सेगमेंट की बाइकों को जल्द से जल्द पेश करना चाहती है।

KTM 490 Duke, RC & Adv In Works: केटीएम 490 ड्यूक, आरसी व एडवेंचर 2022 में हो सकती है लॉन्च

माना जा रहा है कि कंपनी 500 सीसी सेगमेंट की इन बाइकों को साल 2022 तक बाजार में पेश कर सकती है। कंपनी की रणनीति की बात करें तो 500 सीसी इन बाइक्स की मदद से कंपनी अपने ग्राहकों को बांध कर रखना चाहती है।

KTM 490 Duke, RC & Adv In Works: केटीएम 490 ड्यूक, आरसी व एडवेंचर 2022 में हो सकती है लॉन्च

इसके साथ ही इन बाइक्स को केटीएम की 390 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर बाजार में उतारा जा सकता है। माना जा रहा है कि केटीएम की 500 सीसी सेगमेंट की सबसे पहली बाइक ड्यूक 490 नेकेड स्ट्रीटफाइटर हो सकती है, जिसे बाजार में सबसे पहले उतारा जाएगा।

KTM 490 Duke, RC & Adv In Works: केटीएम 490 ड्यूक, आरसी व एडवेंचर 2022 में हो सकती है लॉन्च

इस सेगमेंट की बाइक्स की डिजाइन की बात करें तो इन बाइकों में केटीएम की 790 रेंज के ऑर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 500 सीसी सेगमेंट की बाइक्स कंपनी की 390 और 790 रेंज के बीच एक ब्रिज का काम करेंगी।

Images Are Representative Purposes Only

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Working On 490 Duke, RC, Adventure Expected To Launch In 2022 Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X