KTM RC 390 Modified By College Students: केटीएम आरसी 390 को कॉलेज स्टूडेंट ने किया मॉडिफाई

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किफायती कीमत पर बहुत ही शार्प बाइक मुहैया कराने वाली भारत में सिर्फ एक ही कंपनी है और वो केटीएम है। इसे साथ ही अपने सेगमेंट में केटीएम ड्यूक और आरसी बाइक सबसे तेज मोटरसाइकिल हैं।

KTM RC 390 Modified By College Students: केटीएम आरसी 390 को कॉलेज स्टूडेंट ने किया मॉडिफाई

हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे नई बाइक 390 एडवेंचर लॉन्च की है, जो कि ड्यूक 390 पर आधारित है। डिजाइन की बात करें तो केटीएम बाइक्स बहुत ही बेहतरीन है, लेकिन आज हम यहां जिस केटीएम आरसी390 की बात करने वाले हैं, उसे मॉडिफाई किया गया है।

KTM RC 390 Modified By College Students: केटीएम आरसी 390 को कॉलेज स्टूडेंट ने किया मॉडिफाई

जी हां, इस बाइक को एक कॉलेज के छात्र ने अपने प्रोजेक्ट के अंतर्गत मॉडिफाई किया है। इस केटीएम आरसी390 को जिस छात्र ने मॉडिफाई किया है, उसका नाम सौरभ वर्मा है। सौरभ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में फाइनल इयर के छात्र हैं।

KTM RC 390 Modified By College Students: केटीएम आरसी 390 को कॉलेज स्टूडेंट ने किया मॉडिफाई

सौरभ ने अपने इस प्रोजेक्ट को केटीएम आरसी390 एसआरवी नाम दिया है। बता दें कि सौरभ की इस बाइक का डिजाइन एक फैल्कन पक्षी की तरह लगता है और इसे एक शिकारी पक्षी का लुक देता है। इसके साथ ही इसके कुछ हिस्से का डिजाइन मंहगी सुपर बाइक जैसा लगता है।

KTM RC 390 Modified By College Students: केटीएम आरसी 390 को कॉलेज स्टूडेंट ने किया मॉडिफाई

बता दें कि इन सुपर बाइक्स की कीमत आरसी390 से कहीं ज्यादा है। इसके अगले हिस्से का डिजाइन एमवी अगस्ता से मिलता जुलता है, वहीं इसके पिछले हिस्से की बात करें तो यह देखने में डुकाटी का लुक देती है।

KTM RC 390 Modified By College Students: केटीएम आरसी 390 को कॉलेज स्टूडेंट ने किया मॉडिफाई

इस बाइक का टेल लैंप टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसा लगता है। बता दें कि इन सभी पैनल्स को सौरभ वर्मा ने ही डिजाइन किया है और इसके लिए उन्होंने मिडियम डेन्सिटी के फाइबर बोर्ड को वेस्ट स्टाइरोफोम के साथ मिला कर इस्तेमाल किया है।

KTM RC 390 Modified By College Students: केटीएम आरसी 390 को कॉलेज स्टूडेंट ने किया मॉडिफाई

बाइक के काव्ल को पतली प्लास्टिक का इस्तेमाल करके बनाया गया है और इसे जोड़ने के लिए एम-सील का इस्तेमाल किया गया है। नई एसआरवी वर्जन का फ्यूल टैंक पहले से ज्यादा मस्क्यूलर लग रहा है। इसके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल से अलग हेडलाइट और टेल लाइट लगाई गई हैं।

Image Courtesy: IamaBiker

Most Read Articles

Hindi
English summary
KTM RC 390 modified by students part of final year college project details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 13, 2020, 15:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X