KTM Dealerships Reopens: केटीएम, हस्क्वारना ने खोले अपने डीलरशिप, बाइक की बिक्री व सर्विस भी शुरू

देश में कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने उत्पादन व बिक्री शुरू कर दी है तथा डीलरशिप खोल दिए है। अब सरकार से अनुमति मिलने के बाद केटीएम (KTM) ने भी अपना डीलरशिप खोलना शुरू कर दिया है, कंपनी अपना डीलरशिप हस्क्वारना (HUSQVARNA) के साथ साझा करती है।

KTM Dealerships Reopens: केटीएम, हस्क्वारना ने खोले अपने डीलरशिप, बाइक की बिक्री व सर्विस भी शुरू

देश में सरकार ने ग्रीन व ओरेंज जोन में काम करने की अनुमति वाहन कंपनियों को दे दी है। ऐसे में केटीएम, हस्क्वारना ने अपने डीलरशिप खोल दिए है, कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि देश के चुनिंदा शहर में डीलरशिप खोल दिए गए है।

KTM Dealerships Reopens: केटीएम, हस्क्वारना ने खोले अपने डीलरशिप, बाइक की बिक्री व सर्विस भी शुरू

हाल ही में बजाज के चाकन प्लांट में काम शुरू करने की बात सामने आई थी, इस प्लांट में केटीएम व हस्क्वारना की बाइक का निर्माण किया जाता है। यह डीलरशिप सिर्फ ग्रीन व ओरेंज जोन में ही खोले गये है तथा सरकारी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

KTM Dealerships Reopens: केटीएम, हस्क्वारना ने खोले अपने डीलरशिप, बाइक की बिक्री व सर्विस भी शुरू

केटीएम के डीलरशिप सभी स्वास्थ्य व सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है, इसके तहत ग्राहकों व कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है, स्टोर को लगातार सेनिटाईज किया जा रहा है।

KTM Dealerships Reopens: केटीएम, हस्क्वारना ने खोले अपने डीलरशिप, बाइक की बिक्री व सर्विस भी शुरू

हालांकि कंपनी के कुछ डीलरशिप में सिर्फ बिक्री शुरू की गयी है लेकिन कई डीलरशिप में बिक्री व सर्विस दोनों शुरू कर दिए गए है। कंपनी आने वाले दिनों में अपने अन्य डीलरशिप को भी धीरे धीरे खोल सकती है, वर्तमान में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।

KTM Dealerships Reopens: केटीएम, हस्क्वारना ने खोले अपने डीलरशिप, बाइक की बिक्री व सर्विस भी शुरू

कोरोना संकट के चलते हाल ही में ग्राहकों को राहत देते हुए कंपनी ने वारंटी व सर्विस पीरियड को बढ़ा दिया है। कंपनी ने कोरोना महामारी के चलते इसे 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया है, कंपनी ने 2 महीने तक इसे बधा दिया है।

KTM Dealerships Reopens: केटीएम, हस्क्वारना ने खोले अपने डीलरशिप, बाइक की बिक्री व सर्विस भी शुरू

केटीएम की बिक्री पिछले महीने शून्य रही थी लेकिन अब डीलरशिप को खोल दिया गया है ऐसे में इस महीने बिक्री में थोड़ी हो सकती है। हालांकि अनुमान लगाये जा रहे है कि इस महीने बिक्री न्यूनतम रहने वाली है।

KTM Dealerships Reopens: केटीएम, हस्क्वारना ने खोले अपने डीलरशिप, बाइक की बिक्री व सर्विस भी शुरू

केटीएम भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द ही एक नई बाइक ला सकती है, लॉकडाउन से पहले कंपनी ने केटीएम 390 एडवेंचर का एक नया टीवीसी जारी किया था। आने वाले दिनों में कंपनी इसकी जानकारी साझा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ktm #केटीएम
English summary
KTM Dealerships Reopens In Select Cities. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 13, 2020, 14:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X