KTM Husqvarna Bike Price Hiked: केटीएम और हस्कवरना ने बाइक की कीमत में किया इजाफा, जानें

केटीएम और हस्कवरना ने अपनी बाइक की कीमतों में 4 दिसंबर से इजाफा कर दिया है। दोनों कंपनियों ने बाइक की कीमतों में 1,300 रुपये से 8,500 रुपये का इजाफा किया है। इसमें लॉन्च हुए केटीएम एडवेंचर 250 और ड्यूक 125 को बहार रखा गया है। सबसे कम बढ़ोतरी केटीएम आरसी 125 में की गई है अब इसकी नई कीमत 1,61,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

KTM Husqvarna Bike Price Hiked: केटीएम और हस्कवरना ने बाइक की कीमत में किया इजाफा, जानें

वहीं, सबसे अधिक बढ़ोतरी 390 ड्यूक में की गई है। इस मॉडल में 8,517 रुपये का इजाफा किया गया है। अब ड्यूक 390 की नई कीमत 2,56,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई कीमतों की बात करें तो केटीएम ड्यूक 200 और 250 की नई कीमत क्रमशः 1,78,960 रुपये और 2,14,210 रुपये रखी गई है।

KTM Husqvarna Bike Price Hiked: केटीएम और हस्कवरना ने बाइक की कीमत में किया इजाफा, जानें

वहीं, केटीएम आरसी 390 की नई कीमत 2,56,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। हस्कवरना की बात करें तो, स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 की कीमत में 1,790 रुपये का इजाफा किया गया है। अब दोनों बाइक की नई कीमत 1,86,750 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

KTM Husqvarna Bike Price Hiked: केटीएम और हस्कवरना ने बाइक की कीमत में किया इजाफा, जानें

केटीएम ने 5 दिसंबर को ड्यूक 125 के नए मॉडल को लॉन्च किया है। यह बाइक 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारी गई है। ड्यूक 125 के डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया गया है जिससे यह बाइक पहले से अधिक आकर्षक हो गई है। बाइक का डिजाइन ड्यूक 200 के आधार पर तैयार किया गया है।

KTM Husqvarna Bike Price Hiked: केटीएम और हस्कवरना ने बाइक की कीमत में किया इजाफा, जानें

बाइक के नए मॉडल में हेडलाइट, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन,और टेल लाइट का डिजाइन ड्यूक 200 से लिया गया है। बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के सस्पेंशन, ब्रेक, एग्जॉस्ट, अलॉय व्हील्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, बाइक में पहले से बड़ी 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक दी गई है।

KTM Husqvarna Bike Price Hiked: केटीएम और हस्कवरना ने बाइक की कीमत में किया इजाफा, जानें

फीचर्स की बात करें तो, नए ड्यूक 125 में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल चैनल एबीएस, आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। यह बाइक पहले से अधिक प्रीमियम और आकर्षक हो गई है।

KTM Husqvarna Bike Price Hiked: केटीएम और हस्कवरना ने बाइक की कीमत में किया इजाफा, जानें

नई ड्यूक 125 ऑरेंज-व्हाइट और ब्लैक-व्हाइट, डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध की गई है। नए ड्यूक 125 में 124 सीसी का बीएस6 लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 14.5 बीएचपी पॉवर और 12 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बताया जाता है कि नई ड्यूक 125 पुराने से 6,000 रुपये अधिक महंगी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Husqvarna bike price increased new price details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 7, 2020, 21:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X