KTM Developing New 500 cc Bike In India: केटीएम ला रही है नई 500 cc बाइक, पुणे में होगा उत्पादन

ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता भारत में 500 cc की नई बाइक पर काम कर रही है। कंपनी भारत में 500 सीसी के नेकेड और एडवेंचर बाइक को लॉन्च करेगी। भारत में बजाज ऑटो केटीएम की प्रोडक्शन पार्टनर है। जानकारी के अनुसार भारत में केटीएम के नए 500 cc बाइकों का निर्माण बजाज करेगी। फिलहाल, पुणे के चाकन प्लांट में केटीएम की बाइकों का निर्माण किया जा रहा है।

KTM Developing New 500 cc Bike In India: केटीएम ला रही है नई 500 cc बाइक, पुणे में होगा उत्पादन

केटीएम में बजाज ऑटो 48 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। बता दें कि स्वीडन की बाइक कंपनी हस्कवरना भी केटीएम के इंजिनों का इस्तेमाल करती है। हस्कवरना केटीएम के नए 500 सीसी इंजन का भी इस्तेमला अपने बाइकों में करेगी।

KTM Developing New 500 cc Bike In India: केटीएम ला रही है नई 500 cc बाइक, पुणे में होगा उत्पादन

केटीएम ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि 500 cc के नए इंजिनों को बजाज के पुणे रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर में तैयार किया जा रहा है। नए 500 cc मॉडल में नेकेड, एडवेंचर और फुल फेयरिंग वाली बाइकें होंगी।

KTM Developing New 500 cc Bike In India: केटीएम ला रही है नई 500 cc बाइक, पुणे में होगा उत्पादन

इन सभी मॉडलों में पैरेलल, ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया जाएगा। इन मॉडलों में नया फ्रेम लगाया जा सकता है जो केटीएम 390 ड्यूक से बड़ा और 790 ड्यूक से छोटा होगा। इसमें नया ट्रेलिस फ्रेम लगाया जा सकता है।

KTM Developing New 500 cc Bike In India: केटीएम ला रही है नई 500 cc बाइक, पुणे में होगा उत्पादन

नए 500 cc बाइक की रेंज को केटीएम 490 ड्यूक, केटीएम 490 आरसी और केटीएम एडवेंचर नाम दिया जा सकता है। बता दें के केटीएम भारत में तीनों रेंज की मोटरसाइकिलें बेंच रही है।

KTM Developing New 500 cc Bike In India: केटीएम ला रही है नई 500 cc बाइक, पुणे में होगा उत्पादन

इस बाइक को 2022 तक भारत में उतारा जा सकता है , सभी बाइक भारत में ही बनाए जाएंगे इसलिए इनकी कीमत भी घरेलू बाजार के मुताबिक प्रतिस्पर्धी होगी। उम्मीद है कि 500 cc रेंज की कीमत 4-4.5 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।

KTM Developing New 500 cc Bike In India: केटीएम ला रही है नई 500 cc बाइक, पुणे में होगा उत्पादन

मई में लॉकडाउन में छूट के बाद ही कंपनी ने देश के कई शहरों में अपने डीलरशिप और सर्विस सेंटरों को खोलना शुरू कर दिया था। मौजूदा समय में कंपनी के अधिकतर डीलरशिप दोबारा शुरू कर दिए गए हैं। भारत में केटीएम और हस्कवरना एक ही डीलरशिप से अपने बाइकों की बिक्री करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM developing new 500 cc bike at Bajaj research and development centre in Pune. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 18, 2020, 17:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X