KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

भारत में सबसे तेजी से बढ़ती प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड केटीएम ने 27 दिसंबर को केटीएम प्रो-गेटअवे राइड का आयोजन हैदराबाद और गुवाहाटी में किया। केटीएम प्रो-गेटअवे राइड का आयोजन पूरे दिन किया गया जिसमे बाइक राइडर्स केटीएम ड्यूक और आरसी बाइक के साथ शामिल हुए। इस राइड का मुख्य उद्देश्य बाइक राइडरों को बाइक चलाने के दौरान सोशल मीडिया के लिए वीडियो कंटेंट तैयार करने की ट्रेनिंग दी गई।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

हैदराबाद में नागार्जुन सागर डैम के आस पास वाले इलाकों में इस राइड को शुरू किया गया, जबकि गुवाहाटी में मानस नेशनल पार्क के प्रांगण में इस राइड का आयोजन किया गया। इस इवेंट में देश भर के केटीएम राइडर्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। केटीएम ने प्रो-गेटअवे में राइडर्स का नेतृत्व करने के लिए कुछ मोटो-व्लॉगर को भी शामिल किया था।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

राइड के शुरुआत करने से पहले राइडर्स को बाइक की पूरी जानकारी दी गई जिसमे बाइक के फीचर्स, उपकरण और गियर्स के बारे में बताया गया। इस राइड में 90 प्रतिशत रास्ते ऑफ-रोड के लिए चुने गए थे, राइड को रोचक बनाये रखने के लिए 10 प्रतिशत रास्तों को समतल भी रखा गया था।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

राइड में शामिल मोटो-व्लॉगर्स ने बाइक राइडर्स को कैमरे से वीडियो शूट करना सिखाया साथ ही सोशल मीडिया के लिए कैसे बढ़िया वीडियो बनाई जा सके, इसकी भी ट्रेनिंग दी। उन्होंने राइडरों को कई तरह के रास्तों पर सुरक्षित तरीके से बाइक चलाने की भी जानकारी दी।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

केटीएम ने बताया है कि ऐसे प्रो-गेटअवे को 10 शहरों में शुरू किया जाना है जिससे केटीएम बाइक चालक सामान्य राइडिंग से अलग, रोमांच का अनुभव कर सकेंगे।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

केटीएम भारत में बहुत जल्द 500 सीसी की बाइक को उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया है कि यह बाइक 500 सीसी की ट्विन सिलेंडर बाइक होगी जिसकी कॉन्फिगरेशन 890 सीसी की बाइक जैसी होगी। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि इस बाइक पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट बजाज के पुणे स्थित प्लांट में किया जाएगा।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

बाइक के विकास में केटीएम की बाइक ब्रांड हस्कवरना का भी साथ मिलेगा। इस बाइक को केटीएम की 390 सीसी की बाइक के ऊपर रखा जाएगा और बाजार में एक प्रीमियम बाइक के तौर पर बेचा जाएगा। भारत में केटीएम और हस्कवरना की बाइक का निर्माण बजाज की प्लांट में किया जाता है।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

केटीएम की सफलता के बाद हस्कवरना भी भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रही है। हस्कवरना ने भारत में इसी साल 250 सीसी की दो बाइकों को लॉन्च किया है। आंकड़ों के अनुसार केटीएम और हस्कवरना की नवंबर में 8,000 से अधिक बाइक बेचीं गई हैं। कंपनी ने नए साल में 1,80,000 बाइक के उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

बता दें कि केटीएम और हस्कवरना ने अपनी बाइक की कीमतों में 4 दिसंबर से इजाफा कर दिया है। दोनों कंपनियों ने बाइक की कीमतों में 1,300 रुपये से 8,500 रुपये का इजाफा किया है। इसमें लॉन्च हुए केटीएम एडवेंचर 250 और ड्यूक 125 को बहार रखा गया है। सबसे कम बढ़ोतरी केटीएम आरसी 125 में की गई है अब इसकी नई कीमत 1,61,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

केटीएम ने 5 दिसंबर को ड्यूक 125 के नए मॉडल को लॉन्च किया है। यह बाइक 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारी गई है। ड्यूक 125 के डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया गया है जिससे यह बाइक पहले से अधिक आकर्षक हो गई है। बाइक का डिजाइन ड्यूक 200 के आधार पर तैयार किया गया है।

KTM Conducts Pro-Getaway Rides: केटीएम ने प्रो-गेटअवे राइड का किया आयोजन, जानें

नई ड्यूक 125 ऑरेंज-व्हाइट और ब्लैक-व्हाइट, डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध की गई है। नए ड्यूक 125 में 124 सीसी का बीएस6 लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 14.5 बीएचपी पॉवर और 12 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM conducts pro getaway rides in Hyderabad and Guwahati. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 29, 2020, 18:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X