KTM First Ever Adventure Day: केटीएम ने पुणे में पहली बार आयोजित कराया एडवेंचर डे, जानें

स्पोर्ट और एडवेंचर बाइक निर्माता कंपनी और भारत के तेजी से बढ़ते प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड केटीएम ने 20 दिसंबर 2020 को पुणे में पहला केटीएम एडवेंचर डे आयोजित किया। केटीएम एडवेंचर डे का उद्देश्य केटीएम एडवेंचर रेंज के ओनर्स को महत्वपूर्ण ट्रेल राइडिंग और ऑफ-रोडिंग कौशल प्रदान करना है।

KTM First Ever Adventure Day: केटीएम ने पुणे में पहली बार आयोजित कराया एडवेंचर डे, जानें

क्लोज-सर्किट प्रोग्राम को विशेष रूप से केटीएम इंटरनेशनल एथलीटों के मार्गदर्शन में बनाया गया है और इसे केटीएम के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा संचालित किया गया है। यह एक दिवसीय कार्यक्रम था, जिसमें प्रतिभागियों ने भाग लिया।

KTM First Ever Adventure Day: केटीएम ने पुणे में पहली बार आयोजित कराया एडवेंचर डे, जानें

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को ब्रॉन्ज लेवल का प्रमाण पत्र दिया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। एडवेंचर डे का पहला एडिशन पुणे के कटराज के पास 21 एंडुरो पार्क में आयोजित हुआ।

KTM First Ever Adventure Day: केटीएम ने पुणे में पहली बार आयोजित कराया एडवेंचर डे, जानें

रोमांचक, प्रीमियम और प्रो-बाइकिंग अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को भारी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसारन कार्यक्रम में मुंबई और पुणे के केटीएम एडवेंचर ग्राहकों ने भाग लिया था।

KTM First Ever Adventure Day: केटीएम ने पुणे में पहली बार आयोजित कराया एडवेंचर डे, जानें

ये सभी ग्राहक केटीएम मास्टर ट्रेनर वरद मोर और उनके विशेषज्ञों की टीम के मार्गदर्शन में अपने ऑफ-रोडिंग कौशल को तेज करने के गुर सीखे और साथ ही उनमें एडवेंचरर की खोज करने के लिए कई कवायदों से गुजरे।

KTM First Ever Adventure Day: केटीएम ने पुणे में पहली बार आयोजित कराया एडवेंचर डे, जानें

आपको बता दें कि हाल ही में केटीएम ने अपनी एडवेंचर बाइक केटीएम 390 एडवेंचर को स्पोक व्हील्स के साथ पेश करने की घोषणा की है। बता दें कि ये व्हील केटीएम के पावरपार्ट कैटलॉग के हिस्से के रूप में पेश किए जाएंगे।

KTM First Ever Adventure Day: केटीएम ने पुणे में पहली बार आयोजित कराया एडवेंचर डे, जानें

इस किट में स्टैंडर्ड कास्ट व्हील्स से लेकर रिम्स तक ग्राहकों को दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनों व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक और रियर स्प्रोकेट सहित अन्य चीजें भी दी जाएंगी। फिलहाल इस रियर स्प्रोकेट के आकार की जानकारी नहीं मिल पाई है।

KTM First Ever Adventure Day: केटीएम ने पुणे में पहली बार आयोजित कराया एडवेंचर डे, जानें

केटीएम 390 एडवेंचर को सिर्फ एडवेंचर टूरिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें हल्की ट्रेलिस चेसिस, अगले हिस्से में डब्ल्यूपी लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंसन और पीछे डब्ल्यूपी मोनो-शॉक सस्पेंसन लगाया गया है।

KTM First Ever Adventure Day: केटीएम ने पुणे में पहली बार आयोजित कराया एडवेंचर डे, जानें

इस बाइक में 373 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। केटीएम 390 एडवेंचर का यह इंजन 43 बीएचपी की पॉवर और 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Conducts Its First Ever Adventure Day In Pune Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 22, 2020, 17:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X