KTM Adventure 390 Finance Scheme: केटीएम ने एडवेंचर 390 के लिए पेश की नई फाइनेंस स्कीम

स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने अपनी एडवेंचर बाइक केटीएम एडवेंचर 390 के लिए एक नई फाइनेंस स्कीम की शुरुआत की है। इस ईएमआई स्कीम की शुरुआत 6,999 रुपये प्रति माह से होने वाली है। बता दें कि केटीएम एडवेंचर 390 बाजार में 3.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

KTM Adventure 390 Finance Scheme: केटीएम ने एडवेंचर 390 के लिए पेश की नई फाइनेंस स्कीम

कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि इस फाइनेंस प्लान के तहत 80 प्रतिशत ऑन रोड प्राइस को शामिल किया गया है। इसके साथ ही पांच साल की ओनरशिप को भी दिया गया है, जिसके केटीएम एडवेंचर 390 ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में आ सके।

KTM Adventure 390 Finance Scheme: केटीएम ने एडवेंचर 390 के लिए पेश की नई फाइनेंस स्कीम

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ग्राहक इस बाइक को बजाज फाइनेंस या एचडीएफसी बैंक से 95 प्रतिशत का फाइनेंस कवरेज करवा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें ग्राहकों को कम ब्याजदर और फ्लैक्सिबल टेन्योर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

KTM Adventure 390 Finance Scheme: केटीएम ने एडवेंचर 390 के लिए पेश की नई फाइनेंस स्कीम

इसके अलावा केटीएम डीलरशिप ने बाइक एक्सचेंज की भी सुविधा प्रदान की है, जिसकी मदद से ग्राहक आसानी से केटीएम एडवेंचर 390 को खरीद सकें। बता दें कि केटीएम ने अपनी एडवेंचर 390 को एक ऑफरोडर के तौर पर डिजाइन किया है।

KTM Adventure 390 Finance Scheme: केटीएम ने एडवेंचर 390 के लिए पेश की नई फाइनेंस स्कीम

कंपनी ने इस बाइक को बीएस6 उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक में 373.2 सीसी का लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 43 बीएचपी का पॉवर और 7,000 आरपीएम पर 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

KTM Adventure 390 Finance Scheme: केटीएम ने एडवेंचर 390 के लिए पेश की नई फाइनेंस स्कीम

कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिपर क्लच के साथ दिया है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट दी गई हैं। इसके साथ ही टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमें ब्लूटूथ और नेविगेशन भी दिया है। सुरक्षा के लिए इस बाइक में एबीएस और कॉर्नर-सेंसटिंव ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।

KTM Adventure 390 Finance Scheme: केटीएम ने एडवेंचर 390 के लिए पेश की नई फाइनेंस स्कीम

केटीएम 390 एडवेंचर के इंडिया मॉडल को बजाज के चकन, पुणे प्लांट में बनाया जाता है। जहां इसके इंडिया मॉडल में डब्ल्यूपी अपसाइड-डाउन फोक्स का इस्तेमाल किया गया है, वहीं ग्लोबल मॉडल में एडजस्टेबल फोक्स दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Adventure 390 New Finance Scheme Starts With Rs 6,999 Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 27, 2020, 16:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X