KTM 250 Adventure Vs 390 Adventure: केटीएम एडवेंचर 250 बनाम एडवेंचर 390: जानें क्या है अंतर

हाल ही में केटीएम एडवेंचर 250 को बाजार में उतारा गया है, यह अब सबसे छोटी एडवेंचर मॉडल हो गयी है, इसके कई फीचर्स व उपकरण सहित बहुत सारी चीजें एडवेंचर 390 से ली गयी है। लेकिन इस मॉडल के बीच कई बड़े अंतर भी है जो दोनों को अलग बनाते हैं।

KTM 250 Adventure Vs 390 Adventure: केटीएम एडवेंचर 250 बनाम एडवेंचर 390: जानें क्या है अंतर

डिजाईन

केटीएम की एडवेंचर बाइक्स की स्टाइल व डिजाईन समान रखी गयी है, सिर्फ कुछ बदलाव किये गये हैं। एडवेंचर 250 में हैलोजन हेडलैंप, एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है, वहीं एडवेंचर 390 में फुल एलईडी हेडलैंप सेटअप दिया गया है। लेकिन इनके ग्राफिक्स अलग-अलग है।

KTM 250 Adventure Vs 390 Adventure: केटीएम एडवेंचर 250 बनाम एडवेंचर 390: जानें क्या है अंतर

फीचर्स

दोनों ही मॉडल में ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं, इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, नकल गार्ड, एलईडी टेललाइट, एलईडी इंडिकेटर, 43 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क, प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक, क्रैश गार्ड, बैश प्लेट, एक 12 वाल्ट चार्जिंग सॉकेट व स्विचेब्ल डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।

KTM 250 Adventure Vs 390 Adventure: केटीएम एडवेंचर 250 बनाम एडवेंचर 390: जानें क्या है अंतर

एडवेंचर 390 में इसके अलावा ट्रेक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड, कार्नरिंग एबीएस व ब्लूटूथ एनेबल नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें मल्टी कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जबकि 250 में मोनोक्रोम एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

KTM 250 Adventure Vs 390 Adventure: केटीएम एडवेंचर 250 बनाम एडवेंचर 390: जानें क्या है अंतर

स्पेसिफिकेसन

केटीएम एडवेंचर 250 में 248.8 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 29.5 बीएचपी का पॉवर व 24 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। एडवेंचर 390 में 373 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 42.3 बीएसपी का पॉवर व 37 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

KTM 250 Adventure Vs 390 Adventure: केटीएम एडवेंचर 250 बनाम एडवेंचर 390: जानें क्या है अंतर

दोनों ही इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, इसमें स्लीपर क्लच भी दिया गया है। एडवेंचर 390 में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है जो 250 मॉडल में नहीं दिया गया है। दोनों ही बाइक में 19 इंच के अलॉय व्हील के साथ 100/90 टायर व 17 इंच के व्हील के साथ 130/80 टायर दिए गये हैं। यह सभी टायर ट्यूबलेस हैं।

KTM 250 Adventure Vs 390 Adventure: केटीएम एडवेंचर 250 बनाम एडवेंचर 390: जानें क्या है अंतर

कीमत

केटीएम एडवेंचर 250 को 2.48 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है और एडवेंचर 390 को 3.04 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। अब इस अतिरिक्त कीमत पर अधिक फीचर्स मिलते हैं और यह फीचर्स एक एडवेंचर बाइक में जरूरी भी लगते हैं।

KTM 250 Adventure Vs 390 Adventure: केटीएम एडवेंचर 250 बनाम एडवेंचर 390: जानें क्या है अंतर

केटीएम एडवेंचर 250 की बुकिंग आज से देश भर के डीलरशिप पर शुरू कर दी गयी है। छोटी एडवेंचर बाइक है जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन व बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के बीच की जगह को भरने वाली है। जल्द ही इस बाइक की डिलीवरी हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM 250 Adventure Vs 390 Adventure Comparison: Design, Features, Specification. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 28, 2020, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X