KTM 890 Adventure Unveil Details: केटीएम 890 एडवेंचर का 19 अक्टूबर को होगा खुलासा

बाइक निर्माता कंपनी केटीएम 19 अक्टूबर 2020 को अपनी नहीं एडवेंचर बाइक केटीएम 890 एडवेंचर को पेश करने वाली है। केटीएम ने हाल ही में हायर-एडिशन 890 एडवेंचर आर और 890 एडवेंचर आर रैली की तस्वीरें जारी की थी।

KTM 890 Adventure Unveil Details: केटीएम 890 एडवेंचर का 19 अक्टूबर को होगा खुलासा

इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब कंपनी ने इसका टीजर जारी कर उन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। केटीएम ने हमेशा से ही अपने ‘आर' बैज को अपने टॉप-ऑफ-द-लाइन बाइक के लिए इस्तेमाल किया है।

KTM 890 Adventure Unveil Details: केटीएम 890 एडवेंचर का 19 अक्टूबर को होगा खुलासा

माना जा रहा है कि आरएस वैरिएंट में कंपनी सर्वोत्तम इंजन स्पेसिफिकेशन, सस्पेंशन कम्पोनेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक राइडर जैसे फीचर्स देगी। इसके साथ ही इसके फ्रेम को ऑरेंज कलर में रखा जाएगा। माना जा रहा है कि स्टैंडर्ड केटीएम 890 एडवेंचर में वो कम्पोनेंट्स नहीं मिलेंगे, जो 890 एडवेंचर आर और एडवेंचर आर रैली में हैं।

KTM 890 Adventure Unveil Details: केटीएम 890 एडवेंचर का 19 अक्टूबर को होगा खुलासा

इंजन स्पेसिफिकेशन और अधिकांश बॉडीवर्क 890 एडवेंचर आर और एडवेंचर आर रैली के जैसे ही रखे जाएंगे। स्टैंडर्ड 890 एडवेंचर की डिजाइन भी इसके पिछले ट्विन्स जैसी ही हो सकती है। कंपनी ने इस स्टैंडर्ड 890 एडवेंचर का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है।

KTM 890 Adventure Unveil Details: केटीएम 890 एडवेंचर का 19 अक्टूबर को होगा खुलासा

इस टीजर में बाइक की झलक देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टैंडर्ड 890 एडवेंचर को लगभग 890 एडवेंचर आर की तरह ही रखा गया है। बता दें कि 890 एडवेंचर आर अपने लोअर वैरिएंट 790 एडवेंचर बाइक्स पर आधारित हैं।

इस बाइक में एक ही स्प्लिट फ्रंट एलईडी हेडलैंप डिज़ाइन, लो फ्यूल टैंक और टू-पीस सीट देखने को मिलती है। इसके इंजन की बात करें तो इस बाइक में 889 सीसी का पैरलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 103.5 बीएचपी की पॉवर और 100 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

KTM 890 Adventure Unveil Details: केटीएम 890 एडवेंचर का 19 अक्टूबर को होगा खुलासा

केटीएम ने कम गति पर स्थिरता बढ़ाने के लिए इस बाइक में एक भारी क्रैंकशाफ्ट को भी जोड़ा है। भारत के लॉन्च के लिए उम्मीद किया जा रहा है कि इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि केटीएम, 250 एडवेंचर और 790 एडवेंचर को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM 890 Adventure To Be Unveiled On 19 Oct 2020 Teaser Released Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 17, 2020, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X