KTM 390 Adventure Gets Spoke Wheels: केटीएम 390 एडवेंचर में मिलेंगे स्पोक व्हील, होगी एडवेंचर रेडी

बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने अपनी नई एडवेंचर बाइक केटीएम 390 एडवेंचर को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में उतारा है। हालांकि यह बाइक ऑफ-रोड क्षमता के साथ आती है, लेकिन ऑफ-रोडिंग बाइक होने के बाद भी इस बाइक में अलॉय व्हील और गियर अनुपात के कारण हल्के ट्रेल्स का इस्तेमाल किया गया है।

KTM 390 Adventure Gets Spoke Wheels: केटीएम 390 एडवेंचर में मिलेंगे स्पोक व्हील, होगी एडवेंचर रेडी

लेकिन अब 390 एडवेंचर अंततः अपने असली ऑफ-रोड परफॉर्मेंस को दिखाने में सक्षम हो सकेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि केटीएम अब इस बाइक के साथ अलॉय व्हील के साथ-साथ स्पोक व्हील का भी विकल्प दे रही है। ये व्हील केटीएम के पावरपार्ट कैटलॉग के हिस्से के रूप में पेश किए जाएंगे।

KTM 390 Adventure Gets Spoke Wheels: केटीएम 390 एडवेंचर में मिलेंगे स्पोक व्हील, होगी एडवेंचर रेडी

इस किट में स्टैंडर्ड कास्ट व्हील्स से लेकर रिम्स तक ग्राहकों को दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनों व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक और रियर स्प्रोकेट सहित अन्य चीजें भी दी जाएंगी। फिलहाल इस रियर स्प्रोकेट का आकार और पूरे किट सेटअप की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

KTM 390 Adventure Gets Spoke Wheels: केटीएम 390 एडवेंचर में मिलेंगे स्पोक व्हील, होगी एडवेंचर रेडी

आपको बता दें कि केटीएम 390 एडवेंचर को सिर्फ एडवेंचर टूरिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिस वजह से इसमें हल्की ट्रेलिस चेसिस, अगले हिस्से में डब्ल्यूपी लॉन्ग ट्रैवल (170 मिमी) सस्पेंसन और पीछे डब्ल्यूपी मोनो-शॉक (177 मिमी) सस्पेंसन लगाए गए है।

KTM 390 Adventure Gets Spoke Wheels: केटीएम 390 एडवेंचर में मिलेंगे स्पोक व्हील, होगी एडवेंचर रेडी

कंपनी ने इस एडवेंचर बाइक में 200 मिमी का ग्राऊंड क्लियरेंस दिया है। इसके साथ ही लंबा व्हीलबेस, बड़ा विंडशील्ड, इंजन के लिए प्रोटेक्टिव बैश प्लेट और मेट्ज्लर डुअल पर्पस टायर दिए गए है। इस बाइक में 373 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है।

KTM 390 Adventure Gets Spoke Wheels: केटीएम 390 एडवेंचर में मिलेंगे स्पोक व्हील, होगी एडवेंचर रेडी

केटीएम 390 एडवेंचर का यह इंजन 43 बीएचपी की पॉवर और 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट दिए गए है जो इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स को कंट्रोल करते हैं।

KTM 390 Adventure Gets Spoke Wheels: केटीएम 390 एडवेंचर में मिलेंगे स्पोक व्हील, होगी एडवेंचर रेडी

इन इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स में मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, ऑफ रोड एबीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस बाइक की कीमत की बात करें तो केटीएम इंडिया इस एडवेंचर बाइक को 2.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेच रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM 390 Adventure Gets Spoke Wheels For Off-Roading Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 10, 2020, 15:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X