KTM 250 Adventure Launched: केटीएम एडवेंचर 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.49 लाख रुपये

केटीएम एडवेंचर 250 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 2.49 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। केटीएम एडवेंचर 250 की बुकिंग आज से देश भर के डीलरशिप पर शुरू कर दी गयी है। केटीएम एडवेंचर 250 कंपनी की एडवेंचर सीरिज की सबसे छोटी मॉडल है।

KTM 250 Adventure Launched: केटीएम एडवेंचर 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.49 लाख रुपये

केटीएम एडवेंचर 250 अपने से बड़ी मॉडल एडवेंचर 390 से प्रेरित है, इसका इंजन ड्यूक 250 से लिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसके माध्यम से वे अधिक से अधिक एडवेंचर बाइक पसंद करने वाले ग्राहकों को रिझाने वाले हैं, साथ ही कहा कि यह नये ग्राहकों के लिए एडवेंचर बाइकिंग की दुनिया में पहला कदम होगा।

KTM 250 Adventure Launched: केटीएम एडवेंचर 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.49 लाख रुपये

केटीएम एडवेंचर 250 में 248 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 30 बीएचपी का पॉवर व 24 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि पॉवर असिस्ट स्लीपर क्लच के साथ आता है।

KTM 250 Adventure Launched: केटीएम एडवेंचर 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.49 लाख रुपये

इसमें एडवेंचर 390 समान ट्रेलिस फ्रेम मिलेगा जो कि इनवर्टेड फ्रंट फोर्क व रियर में मोनोशॉक से जोड़ा गया है। इसमें सामने 320 मिमी का डिस्क ब्रेक व पीछे 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसमें एबीएस दिया गया है, इसमें ऑफ रोड मोड दिया गया है।

KTM 250 Adventure Launched: केटीएम एडवेंचर 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.49 लाख रुपये

डैशबोर्ड में दिए बटन से इसे एक्टिवेट किया जा सकता है, जिस वजह से इसे आसानी से कार्नर पर चलाया जा सकता है। इसमें सस्पेंसन के लिए डब्ल्यूपी एपेक्स दिया गया है, सामने 43 मिमी का फ्रंट फोर्क व पीछे रियर शॉक अब्जार्बर दिया गया है, सामने 19 इंच व पीछे 17 इंच के व्हील दिए गये हैं।

KTM 250 Adventure Launched: केटीएम एडवेंचर 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.49 लाख रुपये

इसके साथ ही ट्यूबलेस टायर दिए गये हैं जो सभी कंडीशन में बेहतरीन डैम्पिंग प्रदन करते हैं। इसके साथ ही कई पॉवरपार्ट्स दिए गये हैं जिसमें जीपीएस ब्रैकेट्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैंप प्रोटेक्शन व हैंडलबार पैड शामिल है, जो इस बाइक को और भी बेहतरीन बना देती है।

KTM 250 Adventure Launched: केटीएम एडवेंचर 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.49 लाख रुपये

इसमें एक मोनोक्रोम एलसीडी यूनिट दी गई है, जबकि 390 एडवेंचर में कलर टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इसकी लागत को कम करने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स और नेविगेशन जैसे फीचर्स नहीं दिए हैं। इसमें एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न-इंडीकेटर, रियर-व्यू मिरर भी दिए गये हैं जो एडवेंचर 390 जैसे हैं।

KTM 250 Adventure Launched: केटीएम एडवेंचर 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.49 लाख रुपये

केटीएम एडवेंचर 250 एक छोटी एडवेंचर बाइक है जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन व बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के बीच की जगह को भरने वाली है। केटीएम एडवेंचर 250 की डिलीवरी जल्द ही शुरू हो सकती है, अब देखना होगा कि इस बेबी एडवेंचर को ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
KTM 250 Adventure Launched In India, Price, Features. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 20, 2020, 17:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X