Luna To Come Back As An Electric Moped: लूना मोपेड कर सकती है वापसी, आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में

वर्षों पहले बंद हुई लूना मोपेड अब दोबारा भारतीय बाजार में लौट सकती है। लूना मोपेड की निर्माता काइनेटिक इसे दोबारा प्रोडक्शन में लाने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा जा सकता है और कंपनी मोपेड का प्रारूप तैयार कर रही है।

Luna To Come Back As An Electric Moped: लूना मोपेड कर सकती है वापसी, आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में

भारत में लूना को नए उत्सर्जन नियमनों के अनुसार नहीं बदले जाने से यह धीरे-धीरे बाजार से बहार हो गई। यह देश की पहली टू-व्हीलर थी जिसमे 50cc इंजन के साथ एक पैडल भी लगा था।

Luna To Come Back As An Electric Moped: लूना मोपेड कर सकती है वापसी, आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में

एक्सप्रेस ड्राइव्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बढ़ते बाजार को देखते हुए काइनेटिक ग्रुप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में वापसी करना चाहती है। उम्मीद है कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर को उतार कर करेगी। प्रतिष्ठित मोपेड स्कूटर अब शून्य उत्सर्जन के साथ उपलब्ध होगा।

Luna To Come Back As An Electric Moped: लूना मोपेड कर सकती है वापसी, आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में

फिलहाल काइनेटिक भारत में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और इलेक्ट्रिक रिक्शा का निर्माण कर रही है लेकिन भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए जल्द ही कंपनी टू-व्हीलर सेगमेंट में वापसी कर सकती है।

Luna To Come Back As An Electric Moped: लूना मोपेड कर सकती है वापसी, आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में

एक रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक लूना में 1 kW का मोटर लगाया जाएगा और पॉवर के लिए लिथियम आयन बैटरी लगाई जाएगी। यह सिंगल चार्ज पर 70-80 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 25-30 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।

Luna To Come Back As An Electric Moped: लूना मोपेड कर सकती है वापसी, आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में

हालांकि यह स्कूटर स्लो स्पीड केटेगरी में उतारी जाएगी इसलिए स्कूटर बिना किसी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के चलाई जा सकती है। लूना इलेक्ट्रिक की कीमत 50,000 रुपये हो सकती है। इस मोपेड में एलईडी हेडलाइट, डेटाइम रनिंग लाइट, थंब स्टार्टर दिया जा सकता है।

Luna To Come Back As An Electric Moped: लूना मोपेड कर सकती है वापसी, आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में

हालांकि, कंपनी ने इन सभी फीचर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मौजूदा समय में भारतीय बाजार में टीवीएस एक्सएल 100 एकमात्र मोपेड है जो कई दशकों से उत्पादन में है। हलके वजन की इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बात करें जिमोपाई मीसो एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अब यह देखना है कि काइनेटिक लूना का उत्पादन कब शुरू होता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kinetic to start production of electric Luna soon specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 20, 2020, 18:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X