कोरोना इफेक्टः कावासाकी ने निन्जा जेडएक्स-25आर के इंटरनेशनल लॉन्च को किया स्थगित

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस की वजह से हजारों लोगों जान तो गई है, साथ ही इससे पूरी दुनिया के व्यवसायों पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

कोरोना इफेक्टः कावासाकी ने निन्जा जेडएक्स-25आर के इंटरनेशनल लॉन्च को किया स्थगित

इस वायरस के संक्रमण के चलते कावासाकी ने अपनी बाइक निन्जा जेडएक्स-25आर का इंटरनेशनल लॉन्च स्थगित कर दिया है। कंपनी इस बाइक को आने वाली 4 अप्रैल 2020 को लॉन्च करने वाली थी।

कोरोना इफेक्टः कावासाकी ने निन्जा जेडएक्स-25आर के इंटरनेशनल लॉन्च को किया स्थगित

फिलहाल अब इस बाइक को लॉन्च करने की नई तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कंपनी का कहना है कि जैसे ही स्वास्थ्य परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी, लॉन्च की नई तारीख के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।

कोरोना इफेक्टः कावासाकी ने निन्जा जेडएक्स-25आर के इंटरनेशनल लॉन्च को किया स्थगित

इस बाइक के इंजन की बात करें तो कावासाकी ने निन्जा जेडएक्स-25आर में 250 सीसी का क्वाटर लीटर-4 सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इनलाइन-फोर मिल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 17,000 आरपीएम तक जा सकता है।

कोरोना इफेक्टः कावासाकी ने निन्जा जेडएक्स-25आर के इंटरनेशनल लॉन्च को किया स्थगित

आपको बता दें कि निन्जा जेडएक्स-25आर सुपरस्पोर्ट बाइक का इंजन 59 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। यह पॉवर कंपनी की पुरानी निन्जा 400 से करीब 10 बीएचपी ज्यादा है।

कोरोना इफेक्टः कावासाकी ने निन्जा जेडएक्स-25आर के इंटरनेशनल लॉन्च को किया स्थगित

इसके अलावा निन्जा जेडएक्स-25आर कई नए इलेक्ट्रिक राइड फीचर्स के साथ आती है। इस फीचर्स में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (केटीआरसी), मल्टीपल पॉवर मोड और क्विकशिफ्टर शामिल है।

कोरोना इफेक्टः कावासाकी ने निन्जा जेडएक्स-25आर के इंटरनेशनल लॉन्च को किया स्थगित

कावासाकी ने इस बाइक के हार्डवेयर के साथ भी कोई कमी नहीं की है। इसके सस्पेंशन में हाई क्वालिटी के कम्पोनेन्ट लगाए गए हैं और अगले पहिये में ट्विन डिस्क प्लेट और पीछे सिंगल डिस्क प्लेट लगाई गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki ZX-25R international launch postponed due to Coronavirus, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X