कावासाकी ने जेड900 बीएस4 को लिमिटेड पीरियड के लिए किया लॉन्च, जाने कीमत

बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी बाइक 2020 जेड900 बीएस4 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस बाइक को लिमिटेड पीरियड के लिए बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक को 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।

कावासाकी ने जेड900 बीएस4 लिमिटेड पीरियड के लिए की लॉन्च, जाने कीमत

बता दें कि जेड900 बीएस4 को 20 मार्च 2020 तक ही खरीदा जा सकता है। इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई एलईडी हेडलैंप, नए डिजाइन के टैंक एक्सटेंशन और टेल पीस का इस्तेमाल किया गया है।

कावासाकी ने जेड900 बीएस4 लिमिटेड पीरियड के लिए की लॉन्च, जाने कीमत

इसके साथ ही इस बाइक में 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और दो पॉवर मोड लो और फुल मोड दिए गए है। इसके साथ ही चार राइडिंग मोड स्पोर्ट, रोड, रेन और राइड शामिल है।

कावासाकी ने जेड900 बीएस4 लिमिटेड पीरियड के लिए की लॉन्च, जाने कीमत

इसके अलावा इस बाइक में 4.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। जेड900 के पॉवर फिगर की बात करें तो इस बाइक में 948 सीसी 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है।

कावासाकी ने जेड900 बीएस4 लिमिटेड पीरियड के लिए की लॉन्च, जाने कीमत

इसका इंजन 123 बीएचपी का पॉवर उत्पन्न करता है। चुंकि इस बाइक में दो पॉवर मोड लो और फुल मोड दिए गए है, तो इसके लो पॉवर मोड पर इसका पॉवर 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है।

कावासाकी ने जेड900 बीएस4 लिमिटेड पीरियड के लिए की लॉन्च, जाने कीमत

कावासाकी कंपनी ने इस बाइक के फ्रेम में भी अपडेट किया है, साथ ही इसके सस्पेंशन को भी बेहतर बनाया गया है। इस बाइक में डन्लप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर का इस्तेमाल किया गया है।

कावासाकी ने जेड900 बीएस4 लिमिटेड पीरियड के लिए की लॉन्च, जाने कीमत

कंपनी ने जेड900 बीएस4 बाइक को दो रंग विकल्प लॉन्च किया जा रहा है। इसमें मेटालिक ग्राफ्टिक ग्रे-मेटालिक स्पार्क ग्रे और मेटालिक स्पार्क ब्लैक-फ्लैट स्पार्क ब्लैक रंग शामिल किये गए है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Z900 BS4 launched for limited period price details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 10, 2020, 12:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X