कावासाकी जेड900 बनी कंपनी की देश में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक

कावासाकी देश में प्रीमियम सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कंपनी में से है तथा फरवरी में कंपनी की जेड900 सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी है।

कावासाकी जेड900 बेस्ट सेलिंग मॉडल फरवरी 2020

वैसे तो कावासाकी की निंजा 300 कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय मॉडल थी लेकिन कंपनी ने पिछले साल दिंसबर में इसका उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया था और अब यह सिर्फ बीएस4 अवतार में उपलब्ध है।

कावासाकी जेड900 बेस्ट सेलिंग मॉडल फरवरी 2020

इस वजह से जेड900 कंपनी की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक बन गयी है, पिछले साल के 39 यूनिट के मुकाबले 71 यूनिट बेचे गए है, इसकी बिक्री में 82 प्रतिशत की बढ़त की गयी है।

कावासाकी जेड900 बेस्ट सेलिंग मॉडल फरवरी 2020

कावासाकी ने फरवरी 2020 महीने में जेड650 की 20 यूनिट, निंजा 650 की 18 यूनिट, वल्कन एस की 12 यूनिट, जेडएक्स-10आरआर की 13 यूनिट बेचीं गयी है। इसके साथ ही निंजा 300, जेडएक्स-6आर, वर्सेस 300एक्स, वर्सेस 1000 तथा निंजा एच2 की एक यूनिट बेचीं गयी है।

कावासाकी जेड900 बेस्ट सेलिंग मॉडल फरवरी 2020

वहीं निंजा 1000 की 35 यूनिट बेचीं गयी है। बतातें चले कि जेड900 की बिक्री में बढ़त का बड़ा कारण इसमें मिल रहा बड़ा डिस्काउंट है, इसे 7।70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

कावासाकी जेड900 बेस्ट सेलिंग मॉडल फरवरी 2020

कंपनी ने कुछ समय पहले जेड900 बीएस4 को लिमिटेड पीरियड के लिए लॉन्च किया था, जिस वजह से भी इसकी बिक्री खूब हुई है। कंपनी ने अपने अधिकतर बीएस4 स्टॉक में बड़ा डिस्काउंट उपलब्ध कराया है।

कावासाकी जेड900 बेस्ट सेलिंग मॉडल फरवरी 2020

हालांकि कावासाकी ने बीएस6 अवतार में लाना शुरू कर दिया गया है,हाल ही में कंपनी ने जेड650 तथा निंजा 650 लाना शुरू कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Z900 Becomes Brand’s Best-Selling Motorcycle In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 26, 2020, 11:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X