Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कुछ चुनिंदा बाइक्स की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है। बता दें कि कंपनी द्वारा लागू की गई ये सभी कीमतें आने वाली 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएंगी।

Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

अगले साल से जहां कावासाकी निंजा 650 की कीमत 6.39 लाख रुपये, एक्स-शोरूम होगी, वहीं इसके नेकेड सिबलिंग कावासाकी जेड650 को 6.04 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बाजार में बेचा जाएगा।

Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

दूसरी ओर कावासाकी अपनी जेड900 बाइख को 8.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचेगी। वहीं अगर आप कावासाकी निंजा 1000एसएक्स खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 11.04 लाख रुपये, एक्स-शोरूम चुकाने होंगे।

Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

कावासाकी की भारतीय बाजार में मौजूद वल्कन सीरीज की बात करें तो कंपनी यहां सिर्फ अपनी कावासाकी वल्कन एस को ही बेच रही है। 1 जनवरी 2021 से इस बाइक की कीमत 5.94 लाख रुपये, एक्स-शोरूम होगी।

Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

वहीं क्रूजर के अलावा कंपनी भारत में एडवेंचर बाइक भी बेच रही हैं, जिनमें वर्सेस सीरीज की दो बाइक्स वर्सेस 650 और वर्सेस 1000 शामिल हैं। जहां 1 जनवरी 2021 से वर्सेस 650 की कीमत 6.94 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो जाएगी।

Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

वहीं इस सीरीज की दूसरी बाइक वर्सेस 1000 की कीमत को बढ़ाकर 11.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की रेट्रो स्टाइल बाइक की बात करें तो भारत में कावासाकी डब्ल्यू800 को बेचा जा रहा है।

Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

आने वाली 1 जनवरी 2021 से इस बाइक की कीमत को 7.09 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी भारत में अपनी केएक्स और केएलएक्स सीरीज की मोटसाइकिलों की कीमत में भी बढ़ोत्तरी करेगी।

Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

ध्यान देने वाली बात यह है कि इन बढ़ी हुई कीमतों को 1 जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि ग्राहक 1 जनवरी से पहले इस बाइक्स को मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस के आधार पर बुक करा सकते हैं।

Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही कावासाकी ने कुछ बड़े इंजन वाली निंजा बाइक्स को बीएस6 अपटेड के बाद भारत में लॉन्च किया था। लेकिन निंजा सीरीज की 300 सीसी मॉडल को अभी तक बीएस 6 अपडेट नहीं मिला है।

Kawasaki Bikes Price Hike: कावासाकी जनवरी 2021 से बढ़ाएगी अपनी बाइक्स की कीमत, देखें लिस्ट

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है कि कंपनी अपनी कावासाकी निंजा 300 को अगले साल मार्च से अप्रैल तक भारतीय बाजार में उतार सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki To Increase Bike Price From January 2021 Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 24, 2020, 12:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X