Kawasaki 6 Upcoming Bikes Teaser: कावासाकी अगले साल लॉन्च करेगी 6 नई बाइक्स, वीडियो टीजर जारी

बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने साल 2021 के लिए छह नई बाइक्स की पुष्टि कर दी है। माना जा रहा है कि इन बाइक्स में एक अपडेटेड कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर भी शामिल है। कावासाकी की इन 2021 नई बाइक्स का खुलासा 23 नवंबर को किया जाएगा।

Kawasaki 6 Upcoming Bikes Teaser: कावासाकी अगले साल लॉन्च करेगी 6 नई बाइक्स, वीडियो टीजर जारी

इसकी जानकारी के लिए कावासाकी ने एक टीजर वीडियो भी जारी किया है, जिसमें नई बाइक्स की सिर्फ एक झलक दिखाई गई है। माना जा रहा है कि इन बाइक्स को अलग-अलग वातारवण में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Kawasaki 6 Upcoming Bikes Teaser: कावासाकी अगले साल लॉन्च करेगी 6 नई बाइक्स, वीडियो टीजर जारी

इस वीडियो टीजर की बात करें तो वीडियो में सभी बाइक्स को पूरी तरह से कवर किया गया है और सिर्फ इनके व्हील्स की झलक दिखाई दे रही है। लेकिन इन बाइक्स के इस्तेमाल की प्रकृति के बारे में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। इसमें ऑन-ट्रैक, ऑफ-रोड और क्रूजर बाइक शामिल हो सकती हैं।

Kawasaki 6 Upcoming Bikes Teaser: कावासाकी अगले साल लॉन्च करेगी 6 नई बाइक्स, वीडियो टीजर जारी

क्या ये वैरिएंट हो सकते हैं, या ये एक ही फैमिली के अलग-अलग मॉडल होंगे? यह जानने के लिए हमें 23 नवंबर तक इंतजार करना होगा और तभी इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि जापानी बाइक निर्माता कंपनी आने वाले एक साल में किन बाइक्स को उतारने वाली है।

Kawasaki 6 Upcoming Bikes Teaser: कावासाकी अगले साल लॉन्च करेगी 6 नई बाइक्स, वीडियो टीजर जारी

बता दें कि हाल ही में कावासाकी ने अपनी बीएस6 कावासाकी जेड900 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पहले मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक को 8.50 लाख रुपये से 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जाना था।

लेकिन बाद में इस बाइक को 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया। आपको बता दें कि कंपनी इस बाइक को मार्च 2020 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे देर से लॉन्च किया गया है।

Kawasaki 6 Upcoming Bikes Teaser: कावासाकी अगले साल लॉन्च करेगी 6 नई बाइक्स, वीडियो टीजर जारी

जेड900 के पॉवर फिगर की बात करें तो इस बाइक में 948 सीसी 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9,500 आरपीएम पर 123 बीएचपी की पॉवर और 7,700 आरपीएम पर 98.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Teased Its 6 Upcoming Bikes For 2021 Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 3, 2020, 12:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X