Kawasaki Ninja1000 BS6 Prices Revealed: कावासाकी निंजा 1000 बीएस6 की कीमत का हुआ खुलासा

बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने हाल ही में अपनी दो बाइक जेड650 और निंजा 650 के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया था। अब कावासाकी अपनी निंजा 1000 के बीएस6 वैरिएंट को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।

Kawasaki Ninja1000 BS6 Prices Revealed: कावासाकी निंजा 1000 बीएस6 की कीमत का हुआ खुलासा

जिगव्हील के अनुसार कावासाकी निंजा 1000 बीएस6 को 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार नई निंजा 1000 बीएस6 की कीमत में पुरानी मॉडल के मुकाबले 50,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Kawasaki Ninja1000 BS6 Prices Revealed: कावासाकी निंजा 1000 बीएस6 की कीमत का हुआ खुलासा

इस बढ़ी हुई कीमत के बदले कावासाकी इस बाइक में पहले से बेहतर इंजन और कुछ नए फीचर्स देने वाली है। इसके अलावा इस बाइक में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नई निंजा 1000 के डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Kawasaki Ninja1000 BS6 Prices Revealed: कावासाकी निंजा 1000 बीएस6 की कीमत का हुआ खुलासा

इस बाइक में पहले की तरह ही ट्विन एलईडी हेडलाइट और एक लो-सेट फ्लाईस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इसमें पुराने क्वॉड एग्जास्ट की जगह पर नया एग्जॉस्ट लगाया जा सकता है। इसके नए फीचर्स में 4-वे एडजस्टेबल विंड स्क्रीन दिया जाएगा।

Kawasaki Ninja1000 BS6 Prices Revealed: कावासाकी निंजा 1000 बीएस6 की कीमत का हुआ खुलासा

इसके अलावा 10.9-इंच का कलर-टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया जाएगा। 2020 कावासाकी निंजा 1000 के इंजन की बात करें तो इसमें बीएस6 मानकों पर आधारित 1,043 सीसी, इन-लाइन इंजन लगाया जाएगा।

Kawasaki Ninja1000 BS6 Prices Revealed: कावासाकी निंजा 1000 बीएस6 की कीमत का हुआ खुलासा

निंजा का यह इंजन 140 बीएचपी की पॉवर और 111 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के टॉर्क में बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि पुराने मॉडल में इतना ही टॉर्क 7,300 आरपीएम पर मिलता था, जबकि अब इतना टॉर्क 8,000 आरपीएम पर मिलेगा।

Kawasaki Ninja1000 BS6 Prices Revealed: कावासाकी निंजा 1000 बीएस6 की कीमत का हुआ खुलासा

कंपनी निंजा 1000 बीएस6 में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर का इस्तेमाल करेगी। इस बाइक में दो पॉवर मोड हाई व लो और 3-स्टेज आईएमयू-बेस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल दिया जाएगा। बाजार में लॉन्च के बाद इस बाइक का मुकाबला डुकाटी सुपरस्पोर्ट एस स्पोर्ट्स टूर से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Ninja 1000 BS6 Prices Revealed Other Updates Changes Revealed, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 27, 2020, 17:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X