Kawasaki Off Road & Adventure Voucher: कावासाकी ऑफ-रोड व एडवेंचर बाइक्स पर मिल रहा लाभ

फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां अलग-अलग तरह के ऑफर्स और लाभ पेश कर रही हैं। इस लिस्ट कार निर्माता कंपनियों के साथ-साथ दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं।

Kawasaki Off Road & Adventure Voucher: कावासाकी ऑफ-रोड व एडवेंचर बाइक्स पर मिल रहा लाभ

इसी कड़ी में जापानी का दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी मोटरसाइकिल ने भी भारत में अपनी ऑफ-रोड और एडवेंचर सीरीज के लिए ऑफर पेश किया है। कावासाकी ने अपनी केएसएक्स 110, केएलएक्स 140, केएक्स 100 और वर्सिस 650 बाइक्स के लिए वाउचर पेश किया है।

Kawasaki Off Road & Adventure Voucher: कावासाकी ऑफ-रोड व एडवेंचर बाइक्स पर मिल रहा लाभ

कंपनी ने इस वाउचर के बारे में अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जानकारी दी है। कंपनी ने इस ऑफर के तहत ऑफ-रोड वाउचर और एडवेंचर वाउचर पेश किए हैं। इन वाउचर्स के जरिए ग्राहक ऊपर बताई गई बाइक्स अलग-अलग तरह की डिस्काउंट पा सकते हैं।

MOST READ: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिपMOST READ: होंडा हाईनेस सीबी 350 का उत्पादन शुरू, जल्द पहुँचेगी डीलरशिप

Kawasaki Off Road & Adventure Voucher: कावासाकी ऑफ-रोड व एडवेंचर बाइक्स पर मिल रहा लाभ

जहां कंपनी ऑफ-रोड वाउचर के तहत अपनी कावासाकी केएलएक्स 110 पर 30,000 रुपये, केएलएक्स 140 पर 40,000 रुपये और केएक्स 100 पर 50,000 रुपये के फायदे दे रही है, वहीं एडवेंचर वाउचर के तहत कावासाकी वर्सिस 650 पर 30,000 रुपये के लाभ दे रही है।

Kawasaki Off Road & Adventure Voucher: कावासाकी ऑफ-रोड व एडवेंचर बाइक्स पर मिल रहा लाभ

कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि ग्राहक यह वाउचर एमाजॉन पर उलब्ध नहीं हैं, यह वाउचर पाने के लिए ग्राहकों को अपने नजदीकी कावासाकी डीलरशिप पर जाना होगा और वहीं से ग्राहक इस वाउचर को रिडीम कर सकते हैं।

MOST READ: हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन हुआ लाॅन्च, कीमत 64,470 रुपयेMOST READ: हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन हुआ लाॅन्च, कीमत 64,470 रुपये

Kawasaki Off Road & Adventure Voucher: कावासाकी ऑफ-रोड व एडवेंचर बाइक्स पर मिल रहा लाभ

बता दें कि कावासाकी इंडिया ने अगस्त 2020 में अपनी एडवेंचर बाइक कावासाकी वर्सिस 650 के बीएस6 वर्जन को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने नई बीएस6 कावासाकी वर्सिस 650 को 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था।

Kawasaki Off Road & Adventure Voucher: कावासाकी ऑफ-रोड व एडवेंचर बाइक्स पर मिल रहा लाभ

इस बाइक में कावासाकी निंजा 650 का ही बीएस6 इंजन इस्तेमाल किया गया है। कावासाकी निंजा 650 में 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरलल-ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 67 बीएचपी की पॉवर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Introduced Off Road And Adventure Voucher For Festive Season Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 20, 2020, 10:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X