कबीरा मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक, जाने रेंज फीचर्स कीमत

कबीरा मोबिलिटी ने भारत में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक को पेश कर दिया है। कंपनी इनकी बिक्री भारत में शुरू करने वाले है।

कबीरा मोबिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक ऑटो एक्सपो 2020 रेंज फीचर्स जानकारी

कबीरा मोबिलिटी की इस 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक की लिस्ट में कोलेगियो प्लस, कोलेगियो नियो, इंटरसिटी, इंटरसिटी नियो व केएम3000 शामिल है, आइये जानते है इनके बारें में।

कबीरा मोबिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक ऑटो एक्सपो 2020 रेंज फीचर्स जानकारी

1. कोलेगियो नियो: यह एक सिंगल सीटर इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कम दूरी के लिए तैयार किया गया है। इसकी अधिकतम गति 25 किमी/घंटा है तथा इसे पूर्ण चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

कबीरा मोबिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक ऑटो एक्सपो 2020 रेंज फीचर्स जानकारी

2. कोलेगियो प्लस: यह नियो मॉडल का बड़ा रूप है, यह दो सीटर इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे दो वैरिएंट में लाया जाएगा। एक वैरिएंट की अधिकतम गति 25 किमी/घंटा तथा दूसरे वैरिएंट की अधिकतम गति 60 किमी/घंटा होगी।

कबीरा मोबिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक ऑटो एक्सपो 2020 रेंज फीचर्स जानकारी

3. इंटरसिटी: यह कंपनी की एक लंबी दूरी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे बैटरी के साथ लाया गया है। इसकी सिंगल बैटरी से 85 किमी तथा दूसरी बैटरी का उपयोग करके कुल 140 किमी का अधिकतम सफर तय किया जा सकता है।

कबीरा मोबिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक ऑटो एक्सपो 2020 रेंज फीचर्स जानकारी

4. इंटरसिटी नियो: यह एक आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अधिकतम गति 75 किमी/घंटा है। पूर्ण चार्ज होने पर इसमें 86 किलोमीटर का अधिकतम सफर तय किया जा सकता है।

कबीरा मोबिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक ऑटो एक्सपो 2020 रेंज फीचर्स जानकारी

5. केएम-3000: यह युवाओं को लुभाने के लिए तैयार की गयी इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे पूर्ण चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, इसे बेहद आकर्षक व शानदार लुक दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kabira Mobility revealed 5 Electric Scooter and Bike at auto expo 2020. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X