जावा पेराक पर आया जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई तथा एक्सचेंज स्कीम, जाने फायदे

जावा पेराक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है तथा इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। अब कंपनी ने पेराक के लिए जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई तथा एक्सचेंज स्कीम ला दिया है।

जावा पेराक जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई, एक्सचेंज स्कीम जानकारी

जावा पेराक की बुकिंग सिर्फ 10,000 रुपये के अग्रिम राशि के साथ बुक कराई जा सकती है। जावा ने इसके सीमित यूनिट ही उपलब्ध कराये गए है, कंपनी जावा व 42 की तरह अधिक बुकिंग नहीं लेना चाहती है।

जावा पेराक जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई, एक्सचेंज स्कीम जानकारी

हाल ही में जावा मोटरसाइकिल ने जानकारी दी है कि पेराक को जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके साथ ही 6666 रुपये के ईएमआई में भी उपलब्ध कराया गया है।

जावा पेराक जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई, एक्सचेंज स्कीम जानकारी

जावा ने पेराक की बुकिंग पर 5000 रुपये तक एक्सचेंज का लाभ उठा सकते है। बतातें चले कि पेराक की डिलीवरी अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली है, इसी समय बीएस6 मानक भी लागू होने वाले है।

जावा पेराक जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई, एक्सचेंज स्कीम जानकारी

जावा पेराक कंपनी की भारतीय बाजार में पहली बीएस6 मॉडल होने वाली है। कंपनी जल्द ही जावा क्लासिक व जावा 42 को भी अपडेट करने वाली है, जल्द ही इसकी जानकारी सामने आ सकती है।

जावा पेराक जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई, एक्सचेंज स्कीम जानकारी

जावा पेराक में बीएस-6 अनुसरित 334 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 30 बीएचपी का पॉवर व 31 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

जावा पेराक जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई, एक्सचेंज स्कीम जानकारी

कंपनी ने जावा पेराक में डुअल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, लेदर सीट जैसी भी सुविधाएं दी है। इस बॉबर स्टाइल वाली बाइक को रेट्रो स्टाइल दिया गया है।

जावा पेराक जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई, एक्सचेंज स्कीम जानकारी

हाल ही में जावा पेराक की बुकिंग शुरू होते ही कंपनी की वेबसाइट क्रैश हो गयी थी, कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। इससे पता चलता है कि पेराक की दीवानगी कितनी है।

जावा पेराक जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई, एक्सचेंज स्कीम जानकारी

कंपनी ने उत्पादन भी बढ़ा दिया है जिस वजह से जावा व जावा 42 का वेटिंग पीरियड 10 - 11 महीने से घटकर 5 - 6 महीने पर आ गया है। कंपनी पेराक का उत्पादन भी शुरू कर चुकी होगी।

जावा पेराक जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई, एक्सचेंज स्कीम जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

जावा पेराक कंपनी की भारत में तीसरी मॉडल होने वाली है, इसे लॉन्च कर दिया गया है। भारत में बुकिंग के दौरान पहले ही दिन साइट क्रैश होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में इसकी लोकप्रियता अभी से बढ़ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Perak 0 down payment, EMI, Exchange scheme launched. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X