Jawa Motorcycle Sales Milestone: जावा ने 12 महीनों में की 50,000 यूनिट बाइक की बिक्री, जानें

जावा मोटरसाइकिल ने भारत में 50,000 मोटरसाइकिलों की बिक्री कर ली है। कंपनी ने बताया है कि भारत में व्यापार शुरू करने के 12 महीने के भीतर बिक्री के यह आंकड़े हासिल किये गए हैं। फिलहाल जावा भारत में तीन बाइकों की बिक्री कर रही है जिसमे जावा स्टैण्डर्ड, जावा 42 और जावा पेराक शामिल है। कंपनी ने इसपर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह आंकड़े बताते हैं कि देश में जावा टू-व्हीलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Jawa Motorcycle Sales Milestone: जावा ने 12 महीने की 50,000 यूनिट बाइक की बिक्री, जानें

कंपनी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ महीने बिक्री पूरी तरह बंद होने के कारण कंपनी को नुकसान हुआ है लेकिन इसकी भरपाई इस त्योहारी सीजन में कर ली जाएगी। जावा के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आंकड़े यह भी बताते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।

Jawa Motorcycle Sales Milestone: जावा ने 12 महीने की 50,000 यूनिट बाइक की बिक्री, जानें

उन्होंने बताया कि देश की लगभग सभी टू-व्हीलर कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक बिक्री की है, और यह आंकड़े लॉकडाउन के कारण आई मंदी के बाद के हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले 50,000 बाइक इससे भी कम समय में बेच लिए जाएंगे।

Jawa Motorcycle Sales Milestone: जावा ने 12 महीने की 50,000 यूनिट बाइक की बिक्री, जानें

मौजूदा समय में देश में जावा के 163 डीलरशिप है, कंपनी का लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक इनकी संख्या 205 का दी जाए। जावा ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के कारण भारत में डीलरशिप के विस्तार की गति में कमी आई है।

Jawa Motorcycle Sales Milestone: जावा ने 12 महीने की 50,000 यूनिट बाइक की बिक्री, जानें

हालांकि, लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है और सभी डीलरशिप खोल दिए गए हैं। कंपनी ने अक्टूबर के त्योहारी महीने में 2000 यूनिट की बिक्री की है। कंपनी का दावा है की नवंबर महीने में बिक्री में अधिक इजाफा आ सकता है और इस साल के अंत तक कंपनी अनुमान मुताबिक बिक्री करने में सफल होगी।

Jawa Motorcycle Sales Milestone: जावा ने 12 महीने की 50,000 यूनिट बाइक की बिक्री, जानें

कंपनी ने बताया है कि बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों के लोग भी जावा की बाइक खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। छोटे शहरों में डीलरशिप उपलब्ध होने से लोगों को जावा की बाइक आसानी से उपलब्ध हो सकती है और उन्हें बाइक के लिए लंबी वेटिंग का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

Jawa Motorcycle Sales Milestone: जावा ने 12 महीने की 50,000 यूनिट बाइक की बिक्री, जानें

नए डीलरशिप को छोटे शहरों में शुरू करने की योजना है। त्योहारों के शुरू होते ही जावा ने अपनी बाइकों पर ऑफर व छूट देने की घोषणा कर दी है। कंपनी दिवाली फेस्टिव ऑफर के तहत जावा, जावा 42 और जावा पेराक पर ऑफर व डिस्काउंट के रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa motorcycle sold 50,000 units in 12 months. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 11, 2020, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X