Jawa Roadside Assistance Service: जावा ने देश भर में शुरू की रोड साइड असिस्टेंस सर्विस

बाइक निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल मौजूदा समय में अपनी तीन बाइक भारतीय बाजार में बेच रही हैं। लेकिन अब कंपनी ने अपनी तीनों बाइकों जावा स्टैंडर्ड, जावा 42 और जावा पेराक फुली लोडेड रोड साइट असिस्टेंस (आरएसए) के साथ पेश किया है।

Jawa Roadside Assistance Service: जावा ने देश भर में शुरू की रोड साइड असिस्टेंस सर्विस

इस फीचर को राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है साथ ही यह उस वक्त असिस्टेंस प्रदान करता है, जब सपोर्ट की जरूरत होती है। इस असिस्टेंस के तहत मोटरसाइकिल को तुरंत ही रिपेयर कराया जा सकता है।

Jawa Roadside Assistance Service: जावा ने देश भर में शुरू की रोड साइड असिस्टेंस सर्विस

हालांकि यह सर्विस इस बात पर भी निर्भर करती है कि किस तरह का सपोर्ट कस्टमर को चाहिए और साथ ही बाइक को सर्विस स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। जावा मोटरसाइकिल ने रोड साइड असिस्टेंट को पूरे देश में उपलब्ध कराया है।

Jawa Roadside Assistance Service: जावा ने देश भर में शुरू की रोड साइड असिस्टेंस सर्विस

आपको बता दें कि यह टोल-फ्री सर्विस दिन के 24 घंटे उपलब्ध है और साथ ही यह सर्विस 100 किलोमीटर तक दी जा रही है। जावा की रोड साइड असिस्टेंट में रोड साइड रिपेयर, फ्यूल असिस्टेंस और लॉस्ट की-रिट्रीवल की सुविधा दी जा रही है।

Jawa Roadside Assistance Service: जावा ने देश भर में शुरू की रोड साइड असिस्टेंस सर्विस

इसके साथ ही कंपनी मेडिकल को-ऑर्डिनेशन की भी सुविधा दे रही है। आपको बता दें कि जावा ने अपनी आरएसए सर्विस को मई 2020 के अंत में कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू की थी। इसके सर्विस में फ्लैट बैटरी और टायर को ठीक करना भी शामिल है।

Jawa Roadside Assistance Service: जावा ने देश भर में शुरू की रोड साइड असिस्टेंस सर्विस

जावा मोटरसाइकिल ने दिसंबर 2018 में पहली आरएसए वैन को पेश किया था, जिसे रेड कलर में पेंट किया गया था। इसके शुल्क की बात करें तो आरएसए सर्विस के लिए ग्राहकों को 1,000 रुपये से 1,300 रुपये सालाना देने होते हैं।

Jawa Roadside Assistance Service: जावा ने देश भर में शुरू की रोड साइड असिस्टेंस सर्विस

आपको बता दें कि हाल ही में जावा मोटरसाइकिल ने अपनी बाइक जावा पेराक की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को 1.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा था। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह भारत में कंपनी की तीसरी बाइक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Motorcycle Roadside Assistance Service Started Across The Country Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 27, 2020, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X