जावा 42 को मॉडिफाई कर बना दिया एडवेंचर बाइक, देखिए शानदार तस्वीरें

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जावा की मोटरसाइकिल को रेट्रो और क्लासिक लुक दिया जाता है। यहां हम जिस जावा बाइक की बात करने जा रहे हैं उसे देखकर आप इस बाइक की सवारी पहाड़ों और ऑफरोडिंग के लिए करना चाहेंगे।

जावा 42 को मॉडिफाई कर बना दिया एडवेंचर बाइक, देखिए शानदार तस्वीरें

जी हां, हम जावा 42 की बात कर रहे हैं, जिसे बॉम्बे कस्टम वर्क्स से मॉडिफाई किया है और इसे एक बेहतरीन लुक से साथ-साथ एक ऑफ रोडर बना दिया है। बॉम्बे कस्टम वर्क्स ने जावा 42 बाइक को एक एडवेंचर बाइक में तब्दील कर दिया है।

जावा 42 को मॉडिफाई कर बना दिया एडवेंचर बाइक, देखिए शानदार तस्वीरें

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस बॉम्बे कस्टम मुंबई में स्थित है और इस कस्टम शॉप पर कार और मोटरसाइकिल को कस्टमाइज करने का काम किया जाता है। बता दें कि इनकी सबसे ताजा कस्टमाइजेशन जावा 42 ही है।

जावा 42 को मॉडिफाई कर बना दिया एडवेंचर बाइक, देखिए शानदार तस्वीरें

बॉम्बे कस्टम की जावा 42 कोई आम जावा 42 नहीं है। ये जैसी इन तस्वीरों मे दिख रही है, इसके लिए कर्मचारियों ने इसमें कई बदलाव किए हैं। इन बदलावों के बाद अब यह बाइक और भी ज्यादा एडवेंचर और स्क्रैम्बलर लुक देती है।

जावा 42 को मॉडिफाई कर बना दिया एडवेंचर बाइक, देखिए शानदार तस्वीरें

इस बाइक में डुअल-परपज टायर का सेट लगाया गया है। इसके अलावा नकल गार्ड के साथ कस्टम और रेज्ड हैंडलबार, बड़ी मेटल बैश प्लेट और कस्टम मेड एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया गया है। बॉम्बे कस्टम ने इस बाइक को मैट ब्लैक कलर दिया है।

जावा 42 को मॉडिफाई कर बना दिया एडवेंचर बाइक, देखिए शानदार तस्वीरें

इसके अलावा इस जावा 42 में कस्टम फ्रंट और रियर फेंडर, एक हेडलाइट गार्ड और सेडल बैग्स लगाने के लिए मेटल स्टे फिटिंग लगाई गई है। इस बाइक के लुक और बेहतर बनाने के लिए इसमें आफ्टर मार्केट एलईडी टेल लाइट का इस्तेमाल किया गया है।

जावा 42 को मॉडिफाई कर बना दिया एडवेंचर बाइक, देखिए शानदार तस्वीरें

आपको बता दें कि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जावा 42 में 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी इंजन लगाया गया है। यह इंजन 27 बीएचपी का पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Forty Two modified as adventure tourer by Bombay Custom Works details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X