जावा भारत में ला रही है बीएस6 बाइक, जानिये कब होंगे लॉन्च

जावा बहुत जल्द ही अपने दो बाइक जावा क्लासिक और जावा 42 के बीएस6 मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इन दोनों बाइक के बीएस6 मॉडलों को 2018 में ही लॉन्च कर दिया गया था। कंपनी दोनों बाइक में अपडेट के साथ इन्हे फरवरी में दोबारा लॉन्च करेगी।

जावा भारत में ला रही है बीएस6 बाइक, जानिये कब होंगे लॉन्च

इन दोनों बाइक में इंजन संबंधी मामूली बदलाव किये जाएंगे। अपडेट के कारण बीएस6 मॉडल की कीमत में 5,000 रुपये की वृद्धि की जा सकती है। जावा इन दोनों बाइक के सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस मॉडलों में अपडेट करेगी।

जावा भारत में ला रही है बीएस6 बाइक, जानिये कब होंगे लॉन्च

जावा क्लासिक और जावा 42 में 293 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 27 बीएचपी पॉवर और 28 न्यूटनमीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। क्योंकि बाइक का इंजन पहले से ही बीएस6 में उपलब्ध है इसलिए ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे।

जावा भारत में ला रही है बीएस6 बाइक, जानिये कब होंगे लॉन्च

इन बाइक में मकेनिकल बदलाव करने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, बाइक के ड्यूल एग्जॉस्ट में बदलाव किया जा सकता है और इसे जावा पेराक के एग्जॉस्ट का डिजाइन दिया जा सकता है।

जावा भारत में ला रही है बीएस6 बाइक, जानिये कब होंगे लॉन्च

फीचर्स की बात करें तो दोनों ही क्रूजर बाइक हैं और डिजाइन के अलावा बाकि सभी फीचर्स भी एक ही जैसे हैं। दोनों बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

जावा भारत में ला रही है बीएस6 बाइक, जानिये कब होंगे लॉन्च

दोनों बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ट्रांसमिशन के लिए दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

जावा भारत में ला रही है बीएस6 बाइक, जानिये कब होंगे लॉन्च

सस्पेंशन की बात करें तो आगे टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे गैस चार्ज हाइड्रोलिक सस्पेंशन लगाया गया है जिनका परफार्मेंस काफी बढ़िया है।

जावा भारत में ला रही है बीएस6 बाइक, जानिये कब होंगे लॉन्च

हालांकि, बाइक को रेट्रो लुक देने के लिए कंपनी ने इनमे एलईडी लाइट नहीं लगाया है लेकिन मौजूदा बल्ब वाले हेडलाइट और टेललाइट बाइक को क्लासिक लुक देते हैं और इनकी क्वालिटी भी काफी उम्दा है।

जावा भारत में ला रही है बीएस6 बाइक, जानिये कब होंगे लॉन्च

दोनों बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों बाइक 37 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकते हैं। भारत में जावा क्लासिक 1.64 लाख रुपये (एक्स-शौरूम) वहीं जावा 42 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Classic and 42 BS6 launch in February. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X