हार्ले डेविडसन की बाइक पर आयत शुल्क कम करेगी भारत सरकार, अब मिलेगी सस्ती बाइक

भारत सरकार अमेरिका से व्यापर के संबंधों में सुधार लाने के लिए हार्ले डेविडसन की बाइक पर लगने वाले आयात शुल्क को कम करने पर विचार कर रही है।

हार्ले डेविडसन की बाइक पर आयत शुल्क कम करेगी भारत सरकार, अब मिलेगी सस्ती बाइक

1600 सीसी से अधिक क्षमता की हार्ले डेविडसन बाइक पर आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से भी कम किया जा सकता है। अमीरीकी बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन का कहना है कि भारत में व्यापार बढ़ाने में उच्च आयात शुल्क बाधा बन रही है।

हार्ले डेविडसन की बाइक पर आयत शुल्क कम करेगी भारत सरकार, अब मिलेगी सस्ती बाइक

कंपनी की मांग थी कि भारत में व्यापार के विस्तार के लिए आयात शुल्क में कटौती की जाए जिससे ग्राहकों को उचित कीमत पर बाइक मिल सके और कंपनी को भी शुल्क में बचत हो।

हार्ले डेविडसन की बाइक पर आयत शुल्क कम करेगी भारत सरकार, अब मिलेगी सस्ती बाइक

बता दें, अमीरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात दौरे पर इस महीने भारत आ रहे हैं। अमीरीकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत से व्यापार संबंधी बातचीत में हार्ले डेविडसन की बाइक पर आयत शुल्क में कटौती का मुद्दा कई बार उठा चुके हैं।

हार्ले डेविडसन की बाइक पर आयत शुल्क कम करेगी भारत सरकार, अब मिलेगी सस्ती बाइक

जानकारी के अनुसार हार्ले डेविडसन की बाइक के लिए भारतीय कस्टम विभाग एक नई शुल्क श्रेणी जारी करेगी। इस नए श्रेणी में बाइक के लिए आयत कर को कम किया जाएगा।

हार्ले डेविडसन की बाइक पर आयत शुल्क कम करेगी भारत सरकार, अब मिलेगी सस्ती बाइक

रिपोर्ट के मुताबिक इस नए सिस्टम में 1600 सीसी से अधिक की बाइक पर आयत कर को 10 प्रतिशत से भी कम किया गया है। इससे पहले सभी इंजन क्षमता के कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के आयात पर शुल्क को 100 फीसदी से घटा कर 50 फीसदी कर दिया गया है।

हार्ले डेविडसन की बाइक पर आयत शुल्क कम करेगी भारत सरकार, अब मिलेगी सस्ती बाइक

भारत में हार्ले डेविडसन की बाइक का बड़ा बाजार है। पिछले साल अप्रैल-दिसंबर के दौरान भारत में 800 सीसी से अधिक की बाइक आयत की गई जिनकी कुल कीमत 147 करोड़ रुपये थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian government proposes trade duty relief for Harley Davidson details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 17, 2020, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X