Husqvarna Svartpilen 200 Spotted: नई हस्कवरना स्वार्टपिलेन 200 टेस्टिंग के दौरान आई नजर

जहां एक ओर हस्कवरना भारत में अपनी ज्यादा महंगी 401 रेंज लाने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर कंपनी अपनी किफायती बाइक हस्कवरना स्वार्टपिलेन 200 को लॉन्च करने पर भी काम कर रही है। जिसके चलते कंपनी इस बाइक को लगातार टेस्ट कर रही है।

Husqvarna Svartpilen 200 Spotted: नई हस्कवरना स्वार्टपिलेन 200 टेस्टिंग के दौरान आई नजर

कुछ समय पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब एक बार फिर इस बाइक को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इसके साथ ही इसके बारे में कुछ नई जानकारियां भी सामने आई हैं। बता दें कि इस बाइक को बजाज के उत्पादन प्लांट के पास ही देखा गया है जो कि चकन, पुणे में है।

Husqvarna Svartpilen 200 Spotted: नई हस्कवरना स्वार्टपिलेन 200 टेस्टिंग के दौरान आई नजर

जिगव्हील की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की टेस्टिंग के दौरान कोई तस्वीर तो सामने नहीं आई है, लेकिन इसके बारे कुछ नई जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस बाइक में अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है, जबकि 250 रेंज में साइड यूनिट दिया गया है।

Husqvarna Svartpilen 200 Spotted: नई हस्कवरना स्वार्टपिलेन 200 टेस्टिंग के दौरान आई नजर

बता दें कि स्विडिश कंपनी हस्कवरना ने अपनी स्वार्टपिलेन 200 बाइक को थाई और मलेशियाई वेबसाइटों पर प्रदर्शित किया है। इस वेबसाइट से चलता है कि यहां पर देखे गए टेस्ट म्यूल के इंजन को कवर किया गया है और यह उत्पादन बाइक से मेल खाते हैं।

Husqvarna Svartpilen 200 Spotted: नई हस्कवरना स्वार्टपिलेन 200 टेस्टिंग के दौरान आई नजर

हस्कवरना की नई स्वार्टपिलेन 200 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में केटीएम ड्यूक 200 का ही इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि केटीएम ड्यूक 200 में 200 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो कि 25 बीएचपी की पॉवर और 19.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Husqvarna Svartpilen 200 Spotted: नई हस्कवरना स्वार्टपिलेन 200 टेस्टिंग के दौरान आई नजर

बता दें कि देश के 45 शहरों में 100 केटीएम डीलरशिप से हस्कवरना की बाइक्स बेची जा रही हैं, वहीं इनका उत्पादन बजाज के पुणे स्थित प्लांट में किया जा रहा है। विटपिलेन 250 व स्वार्टपिलेन 250 के कई पार्ट्स केटीएम ड्यूक 250 से लिए गए हैं।

Husqvarna Svartpilen 200 Spotted: नई हस्कवरना स्वार्टपिलेन 200 टेस्टिंग के दौरान आई नजर

हस्कवरना 250 के डिजाइन को इनके बड़े मॉडल 401 जैसा ही रखा गया है। कंपनी की यह दोनों बाइक भारत आधारित मॉडल है और इनकी बिक्री सिर्फ भारत में ही हो रही है। इनके ब्रेक व सस्पेंसन को भी ड्यूक 250 जैसा ही रखा गया है। बाइक का फ्रेम, चेसी और कई पार्ट्स को ड्यूक 250 से लिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Husqvarna Svartpilen 200 Spotted Testing New Details Revealed, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 15, 2020, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X