Husqvarna E-Pilen Electric Bikes Sketch: हस्कवरना ई-पिलेन इलेक्ट्रिक बाइक का स्केच आया सामने

बाइक निर्माता कंपनी हस्कवरना ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक का स्केच जारी किया है। इस बाइक के स्केच को देखकर यह समझा जा सकता है कि कंपनी ने इस बाइक के कई हिस्सों को अपनी मौजूदा हस्कवरना स्वार्टपिलेन और विटपिलेन से लिया है।

Husqvarna E-Pilen Electric Bikes Sketch: हस्कवरना ई-पिलेन इलेक्ट्रिक बाइक का स्केच आया सामने

हाल ही में सामने आए एक डॉक्यूमेंट के अनुसार इस बाइक के नाम का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस बाइक का नाम हस्कवरना ई-पिलेन रखा है और यह बाइक अभी डवलपमेंट प्रोसेस में है। माना जा रहा है कि इसका उत्पादन साल 2022 तक शुरू हो सकता है।

Husqvarna E-Pilen Electric Bikes Sketch: हस्कवरना ई-पिलेन इलेक्ट्रिक बाइक का स्केच आया सामने

हस्कवरना की पैरेंट कंपनी पियरर मोबिलिटी के पास पहले से ही हस्कवरना और केटीएम ब्रांड के अंतर्गत कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन हस्कवरना और केटीएम की ये सारी मोटरसाइकिल ऑफ-रोड स्पेसिफिकेशन के आधार पर बनाई गई हैं।

Husqvarna E-Pilen Electric Bikes Sketch: हस्कवरना ई-पिलेन इलेक्ट्रिक बाइक का स्केच आया सामने

हस्कवरना की नई ई-पिलेन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक होगी, जिसे निओ रेट्रो डिजाइन दिया जाएगा। जहां केटीएम की फ्रीराइड ई और एसएक्स-ई बाजार में मौजूद है, वहीं हस्कवरना ईई-5 को बेच रही है।

Husqvarna E-Pilen Electric Bikes Sketch: हस्कवरना ई-पिलेन इलेक्ट्रिक बाइक का स्केच आया सामने

पियरर मोबिलिटी का तीसरा ब्रांड गसगस भी बाजार में अपनी टीएक्सई इलेक्ट्रिक ट्रेल्स बाइक के साथ मौजूद है, जिसमें 15 किलोवॉट की मोटर लगाई गई है। जानकारी के अनुसार हस्कवरना ई-पिलेन में कंपनी 4 किलोवॉट या 10 किलोवॉट की मोटर का इस्तेमाल कर सकती है।

Husqvarna E-Pilen Electric Bikes Sketch: हस्कवरना ई-पिलेन इलेक्ट्रिक बाइक का स्केच आया सामने

इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि इस बाइक में मॉड्यूलर बैटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा, हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि मॉड्यूलर का मतलब स्वैप करने वाली बैटरी है या यह बैटरी अलग कैपेसिटी के साथ आएगी।

Husqvarna E-Pilen Electric Bikes Sketch: हस्कवरना ई-पिलेन इलेक्ट्रिक बाइक का स्केच आया सामने

नई हस्कवरना ई-पिलेन के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन हस्कवरना विटपिलेन से ज्यादा स्वार्टपिलेन से ज्यादा मिलता-जुलता है। इसके साथ ही आकार भी भारत में बेची जा रही हस्कवरना स्वार्टपिलेन और विटपिलेन के जैसा ही रखा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Husqvarna E-Pilen Electric Motorcycle Sketch Revealed Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 4, 2020, 11:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X