Husqvarna 401 Spied Testing: हस्कवरना 401 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं खासियत

स्वीडन की मोटरसाइकिल ब्रांड हस्कवरना ने भारत में अपनी दो बाइक, स्वार्टपिलेन और विटपिलेन 250 कैफ़े रेसर से शुरुआत की थी। अब कंपनी भारत में 401 सीसी की स्वार्टपिलेन और विटपिलेन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में हस्कवरना के 401 सीसी बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बताया जाता है कि इस बाइक में कंपनी ने केटीएम के 390 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

Husqvarna 401 Spied Testing: हस्कवरना 401 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं खासियत

बता दें कि हस्कवरना बाइक कंपनी केटीएम की ही सहायक कंपनी है। भारत में हस्कवरना और केटीएम की बाइक का निर्माण बजाज के चाकन, पुणे निर्माण संयंत्र में किया जाता है।

Husqvarna 401 Spied Testing: हस्कवरना 401 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं खासियत

हस्कवरना के 250 सीसी बाइक के जैसे ही 401 सीसी की बाइक का इंजन भी केटीएम से लिया जाएगा। तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि हस्कवरना ने इस बाइक में केटीएम का इंजन लगाया है।

Husqvarna 401 Spied Testing: हस्कवरना 401 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं खासियत

बाइक में केटीएम का 390 सीसी सिंगल सिलेंडर, आयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 44 बीएचपी पॉवर और 37.5 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Husqvarna 401 Spied Testing: हस्कवरना 401 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं खासियत

बताते चलें कि बजाज ने इस इंजन का इस्तेमाल डोमिनार 400 में भी किया है। टेस्ट में दिके मॉडल के इंजन की दायीं ओर हस्कवरना और बायीं ओर केटीएम का लोगो देखा गया है।

Husqvarna 401 Spied Testing: हस्कवरना 401 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं खासियत

हालांकि, बाइक के कबीर के अंदर होने के कारण सभी जानकारियां सामने नहीं आई हैं, लेकिन बाहरी डिजाइन से पता चलता है कि यह बाइक हस्कवरना 250 के जैसी दिखती है। बाइक में गोल स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, ट्रेलिस फ्रेम, अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन को देखा जा सकता है।

Husqvarna 401 Spied Testing: हस्कवरना 401 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं खासियत

बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं, साथ ही सिंगल एग्जॉस्ट साइलेंसर दिया गया है। इसका डिजाइन हस्कवरना 250 के जैसा ही है। भारत में यह बाइक बजाज डोमिनार 400, केटीएम ड्यूक 390 और बीएमडब्ल्यू जी310आर को टक्कर दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Husqvarna 401cc spied testing near Chakan plant. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 28, 2020, 15:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X