Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने पहले ही एसपी125, हॉर्नेट 2.0, एक्टिवा 6जी, सीडी 110 ड्रीम, और ग्राजिया 125 जैसे कई उत्पादों पर विशेष ऑफर की घोषणा की है। अब कंपनी ने यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल पर 5,000 रुपये की छूट देने की घोषणा की हैं। ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी के केवल पार्टनर बैंक से फाइनेंस पर बाइक खरीदने वाले ग्राहक की इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

कंपनी बाइक की ऑनलाइन बुकिंग पर भी यह ऑफर दे रही है। होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल केवल सिंगल वैरिएंट में ही उपलब्ध है। यह बाइक 95,152 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। इस बाइक में बीएस6 कंप्लेंट 162.7 सीसी का इंजन लगाया गया है। यह बाइक अधिकतम 12.73 बीएचपी पॉवर और 14 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

होंडा यूनिकॉर्न तीन रंग- मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इगनीस ब्लैक और इंपीरियल रेड मेटैलिक में उपलब्ध की गई है। बाइक में आगे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो-शॉक सेटअप मिलता है।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

ब्रेकिंग के लिए, बाइक के फ्रंट में 240 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है और सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में छह स्पोक वाले अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। साथ ही 18 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कंपनी ने पहले बीएस6 होंडा यूनिकॉर्न की कीमत में 955 रुपये की वृद्धि की थी।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

बता दें कि होंडा ने दिसंबर में अपने एक्टिवा स्कूटर का 20 साल पूरा किया। इस अवसर पर कंपनी ने एक्टिवा 6जी का 20वां एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन पेश किया है। एनिवर्सरी एडिशन मॉडल को आकर्षक गोल्डन ब्राउन रंग में पेंट किया गया है।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

होंडा एक्टिवा 6जी एनिवर्सरी एडिशन को भारत में 66,816 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट स्टैंडर्ड व डीलक्स में उतारा है। कंपनी ने अपनी 125 सीसी बाइक होंडा शाइन की 90 लाख यूनिट की बिक्री पूरी कर ली है। इन आकड़ों के साथ यह भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक में शामिल हो गई है।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

होंडा मोटरसाइकिल अपने आने वाले वाहनों की रेंज में नए फीचर्स को जोड़ने वाली है। टू-व्हीलर चलाने के अनुभव को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कंपनी अपने वाहनों में कनेक्टिवटी फीचर को शामिल करने वाली है। होंडा आने वाले स्कूटर व बाइक मॉडलों में मोबाइल एप्लीकेशन आधारित कनेक्टिविटी फीचर को लॉन्च करेगी।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

कंपनी ने की कनेक्टिविटी तकनीक 'रोडसिंक' ब्लूटूथ के जरिये बाइक को चालक के मोबाइल फोन से जोड़ेगा। रोडसिंक की सहायता से मेसेजिंग, नेविगेशन, फोन कॉल और म्यूजिक जैसे फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसमें वॉइस सपोर्टेड फीडबैक का भी फीचर जोड़ा गया है।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

बता दें भारत में फ्यूचर प्लान के तहत कंपनी ने अपनी मैक्सी स्कूटर पीसीएक्स 160 का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। कंपनी ने अभी इस स्कूटर को भारत में उतारने की जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि अप्रीलिया एसएक्सआर 160 के टक्कर में कंपनी भारत में भी अपने परफॉरमेंस स्कूटर को लॉन्च करेगी।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

होंडा पीसीएक्स 160 की बात करें तो इस स्कूटर में 156 सीसी का 4 वाॅल्व इंजन दिया गया है जो 16.31 बीएचपी पॉवर और 15 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा।

Honda Unicorn Discount: होंडा यूनिकाॅर्न पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें

इस स्कूटर में 30 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है जो इसकी साइज के हिसाब से काफी बेहतर है। इसकी फूल टैंक की क्षमता 8 लीटर की है। होंडा इस स्कूटर की बिक्री जापान में जनवरी 2021 के अंत से शुरू करने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Unicorn available at Rs 5000 discount. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 21:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X