Honda 2-Wheelers July 2020 Sales: होंडा ने जुलाई में बेचे 3,21,583 वाहन, 29.32% की कमी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने जुलाई 2020 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने 29.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 3,21,583 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है।

Honda 2-Wheelers July 2020 Sales: होंडा ने जुलाई में बेचे 3,21,583 वाहन, 29.32% की कमी

इयर-ऑन-इयर सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल इसी माह कुल 4,55,000 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। होंडा मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री की बात करें तो जून 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में करीब 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Honda 2-Wheelers July 2020 Sales: होंडा ने जुलाई में बेचे 3,21,583 वाहन, 29.32% की कमी

कंपनी इस माह घरेलू बाजार में 3,09,332 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। इसके साथ ही इस माह, जून 2020 के मुकाबले निर्यात में भी 52 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। जहां पिछले माह कंपनी ने 8,042 यूनिट वाहनों को निर्यात किया था।

Honda 2-Wheelers July 2020 Sales: होंडा ने जुलाई में बेचे 3,21,583 वाहन, 29.32% की कमी

वहीं जुलाई 2020 में कंपनी ने 12,251 वाहनों को निर्यात किया है। भारत सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के बाद से एचएमएसआई ने पहली बार तीन लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इस बारे में डायरेक्टर-सेल्स एंड सर्विस, एचएमएसआई, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने जानकारी दी है।

Honda 2-Wheelers July 2020 Sales: होंडा ने जुलाई में बेचे 3,21,583 वाहन, 29.32% की कमी

उन्होंने कहा कि "सुरक्षा और बढ़ी हुई दक्षता के साथ बाजार की मांग को पूरा करते हुए, होंडा की बिक्री की रफ्तार 3 महीने में तेज हो गई है, क्योंकि ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है। जहां मई में 54,000 यूनिट, जून में दो लाख यूनिट और जुलाई में तीन लाख यूनिट का आंकड़ा पार हो गया है।"

Honda 2-Wheelers July 2020 Sales: होंडा ने जुलाई में बेचे 3,21,583 वाहन, 29.32% की कमी

उन्होंने कहा कि ‘भारत भर में रुक-रुक कर होने वाले क्षेत्रीय लॉकडाउन ने जून में रीटेल बिक्री की रफ्तार को धीमा कर दिया था, क्योंकि ऑपरेशन नेटवर्क जुलाई में घटकर 80 प्रतिशत तक हो गया था। भारत में अनलॉक 3.0 शुरू हो गया है और हमें उम्मीद है कि मांग में भी इजाफा होगा।"

Honda 2-Wheelers July 2020 Sales: होंडा ने जुलाई में बेचे 3,21,583 वाहन, 29.32% की कमी

आपको बता दें कि कंपनी ने सितंबर 2019 में अपना पहला बीएस6 वाहन लॉन्च किया था और तब से कंपनी भारत में 11 लाख बीएस6 दोपहिया वाहनों की बिक्री कर चुकी है। हालांकि पिछले कुछ माह में कोरोना वायरस के चलते कंपनी की बिक्री में काफी कमी आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Two Wheelers Sold 321583 Unit Vehicle In July 2020 Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 5, 2020, 16:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X