Honda Two-Wheeler India Production Disrupted: होंडा टू-व्हीलर इंडिया पर हुआ साइबर अटैक

होंडा मोटर कंपनी जापान ने इस बात की जानकारी दी है कि कुछ हफ्तों पहले कंपनी पर साइबर अटैक हुआ था और कंपनी किसी वायरस की समस्या से जूझ रही थी। जानकारी के अनुसार कंपनी पर हुए इस साइबर अटैक से होंडा के 11 प्लांट पर असर पड़ा था।

Honda Two-Wheeler India Production Disrupted: होंडा टू-व्हीलर इंडिया पर हुआ साइबर अटैक

यह सभी प्लांट दुनिया के अलग-अलग देशों में स्थित हैं। इसके अलावा इस वायरस ने कंपनी ने अमेरिका में स्थित पांच अन्य प्लांट पर भी असर डाला था। ग्लोबल नेटवर्क आउटेज की वजह से होंडा टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर दोनों प्लांट प्रभावित हुए हैं।

Honda Two-Wheeler India Production Disrupted: होंडा टू-व्हीलर इंडिया पर हुआ साइबर अटैक

जहां एक ओर होंडा कार्स इंडिया का कहना है कि इस साइबर अटैक से हमारे उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है, वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का कहना है कि इसकी वजह से उन्हें अपने उत्पादन शेड्यूल को अस्थाई तौर पर एडजस्ट करना पड़ा है।

Honda Two-Wheeler India Production Disrupted: होंडा टू-व्हीलर इंडिया पर हुआ साइबर अटैक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान जारी किया था कि "होंडा कंपनियों द्वारा वैश्विक स्तर पर एक कंपनी-व्यापी नेटवर्क आउटेज की सूचना दी गई है। जबकि वर्तमान में समस्या के कारण की जांच चल रही है और साथ ही इससे रिकवरी की भी प्रक्रिया चल रही है।"

Honda Two-Wheeler India Production Disrupted: होंडा टू-व्हीलर इंडिया पर हुआ साइबर अटैक

आपको बता दें कि इस बारे में अभी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है और कंपनी ने भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। जानकारी के अनुसार होंडा टू-व्हीलर ने भारत में अपने चारों उत्पादन प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है।

Honda Two-Wheeler India Production Disrupted: होंडा टू-व्हीलर इंडिया पर हुआ साइबर अटैक

इसके साथ ही कंपनी के 308 सप्लायर्स ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी में उत्पादन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है, लेकिन साइबर-अटैक के चलते इसे री-एडजस्ट किया गया था। कंपनी ने अपनी सेल्स और सर्विस को भी 70 प्रतिशत तक शुरू कर दिया है।

Honda Two-Wheeler India Production Disrupted: होंडा टू-व्हीलर इंडिया पर हुआ साइबर अटैक

भारत में होंडा की फोर-व्हीलर कंपनी होंडा कार्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इसके सर्वर पर साइबर अटैक से कंपनी के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। कंपनी परिचालन के लिए अपनी सुविधाओं को तैयार करने के बीच में थी और उसने अभी तक कोई असर नहीं बताया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Two Wheelers India Production Disrupted Amidst Cyber Attacks On Company Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X