Honda Two-Wheeler’s Extended Warranty: होंडा दो-पहिया वाहनों पर दे रही 3 साल की अतिरिक्त वॉरंटी

कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। लॉकडाउन खुलने के बाद से ही सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपना उत्पादन और बिक्री शुरू कर दी है। लेकिन लॉकडाउन के बाद से कंपनियों की बिक्री में ज्यादा बढोत्तरी नहीं हुई है।

Honda Two-Wheeler’s Extended Warranty: होंडा दो-पहिया वाहनों पर दे रही 3 साल की अतिरिक्त वॉरंटी

इसके चलते की वाहन निर्माता कंपनियां सेल्स नंबर को बढ़ाने ने लिए और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर्स पेश कर रही हैं। इसके अलावा कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए कई तरह की फाइनेंस स्कीम भी पेश कर चुकी हैं।

Honda Two-Wheeler’s Extended Warranty: होंडा दो-पहिया वाहनों पर दे रही 3 साल की अतिरिक्त वॉरंटी

इसी कड़ी में बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने आज अपने दो-पहिया वाहनों पर वॉरंटी इनरोलमेंट पीरियड को बढ़ा दिया है। कंपनी का कहना है कि खरीद के 550 दिनों के भीतर ही 3 साल की एक्सटेंडेट वॉरंटी को कभी भी खरीदा जा सकता है।

Honda Two-Wheeler’s Extended Warranty: होंडा दो-पहिया वाहनों पर दे रही 3 साल की अतिरिक्त वॉरंटी

इसका मतलब यह है कि ग्राहक अपने 1.5 साल से कम पुराने होंडा दो-पहिया वाहन पर इस अतरिक्त वॉरंटी का लाभ उठा सकते हैं। होंडा के ग्राहकों के लिए यह फायदेमंद होगा, क्योंकि कंपनी एक साल से भी ज्यादा पुराने वाहनों पर यह वॉरंटी दे रही है।

Honda Two-Wheeler’s Extended Warranty: होंडा दो-पहिया वाहनों पर दे रही 3 साल की अतिरिक्त वॉरंटी

इस अतिरिक्त वॉरंटी को लेने के बाद होंडा दो-पहिया वाहनों पर कुल 5 साल (2-साल स्टैंडर्ड वॉरंटी + 3-साल एक्सटेंडेड वॉरंटी) की वॉरंटी हो जाती है। इसके अलावा बीएस6 वाहनों की बात करें तो उनकी कुल वारंटी 6 साल (3-साल स्टैंडर्ड + 3-साल एक्सटेंडेड) हो गई है।

Honda Two-Wheeler’s Extended Warranty: होंडा दो-पहिया वाहनों पर दे रही 3 साल की अतिरिक्त वॉरंटी

होंडा का कहना है कि एक्सटेंडेड वॉरंटी की नियम व शर्तें वही रहेंगी, जो कि स्टैंडर्ड वॉरंटी के लिए रहती हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि यह एक्सटेंडेड वॉरंटी देश के किसी भी हिस्से में मान्य होगी और साथ ही इसके अंतर्गत हाई-कॉस्ट पार्ट्स कवर होंगे।

Honda Two-Wheeler’s Extended Warranty: होंडा दो-पहिया वाहनों पर दे रही 3 साल की अतिरिक्त वॉरंटी

बता दें कि हाल ही में होंडा इंडिया ने अपनी स्कूट होंडा ग्राजिया 125 का बीएस6 वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 73,336 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी होंडा लिवो बीएस6 को भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Two Wheelers Get Optional Warranty Extension For 3 Years Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 26, 2020, 15:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X