Honda Shine 90 Lakhs Sales Milestone: होंडा ने बेचीं शाइन की 90 लाख यूनिट, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी की कम्यूटर बाइक होंडा शाइन 125 सीसी मोटरसाइकिल ने साल 2006 में अपनी पहली लॉन्च के बाद से अब तक 90 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है।

Honda Shine 90 Lakhs Sales Milestone: होंडा ने बेचीं शाइन की 90 लाख यूनिट, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

कंपनी का दावा है कि होंडा शाइन को अपने सेगमेंट में एक कमांडिंग मार्केट शेयर प्राप्त है। होंडा ने 2020 में बड़े पैमाने पर ऑटोमोटिव उद्योग के लिए चुनौतियों के बावजूद अपने ठोस प्रदर्शन को जारी रखा है और अच्छा प्रदर्शन किया है।

Honda Shine 90 Lakhs Sales Milestone: होंडा ने बेचीं शाइन की 90 लाख यूनिट, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

होंडा मोटरसाइकिल ने कहा कि होंडा शाइन पिछले कई दशकों में ताकत से और ताकतवर होती गई है। कंपनी ने बताया कि अपने पहले लॉन्च के बाद के दो वर्षों में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी बाइक बन गई थी।

Honda Shine 90 Lakhs Sales Milestone: होंडा ने बेचीं शाइन की 90 लाख यूनिट, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

लॉन्च के बाद 54 महीनों में कंपनी ने इसकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेच दी थीं। साल 2013 तक देश में बेची जाने वाली हर तीसरी 125 सीसी बाइक एक होंडा शाइन थी। साल 2014 तक इस बाइक के 30 लाख यूनिट बेचे जा चुके थे।

Honda Shine 90 Lakhs Sales Milestone: होंडा ने बेचीं शाइन की 90 लाख यूनिट, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

कंपनी की माने तो इस बाइक की सफलता के पीछे एक प्रमुख कारण यह है कि होंडा की शाइन को समय-समय पर अपडेट किया गया है। साल 2018 तक बिकने वाली हर दूसरी 125 सीसी मोटरसाइकिल एक होंडा शाइन थी।

Honda Shine 90 Lakhs Sales Milestone: होंडा ने बेचीं शाइन की 90 लाख यूनिट, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

लेटेस्ट होंडा शाइन में कंपनी ने एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में 125 सीसी पीजीएम-एफआई एचईटी इंजन का इस्तेमाल किया है, जिसे बीएस6 अपडेट किया गया है।

Honda Shine 90 Lakhs Sales Milestone: होंडा ने बेचीं शाइन की 90 लाख यूनिट, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

स्पष्ट रूप से तब होंडा को बाजार में लगातार सफलता के साथ जोड़ा गया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अत्सुशी ओगाटा ने इस बारे में जानकारी दी है।

Honda Shine 90 Lakhs Sales Milestone: होंडा ने बेचीं शाइन की 90 लाख यूनिट, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

उन्होंने कहा कि "इन वर्षों में, होंडा शाइन ने 125 सीसी सेगमेंट-अग्रणी ग्राहकों की अपेक्षाओं को निरंतर उत्पाद और सुविधा वृद्धि के साथ पुनर्परिभाषित किया है। होंडा में हम सवारी के आनंद के साथ अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

Honda Shine 90 Lakhs Sales Milestone: होंडा ने बेचीं शाइन की 90 लाख यूनिट, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

आपको बता दें कि मौजूदा समय में नई होंडा शाइन को 69,415 रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर बेचा जा रहा है। होंडा शाइन 125 सीसी सेगमेंट में बजाज डिस्कवर 125, हीरो ग्लैमर आई3एस जैसी बाइक्स से मुकाबला करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Shine Crosses 90 Lakhs Units Sales Milestone Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 23, 2020, 17:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X