Honda RoadSync Connectivity Feature: होंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी फीचर 2021 में होगी लाॅन्च, जानें

होंडा मोटरसाइकिल अपने आने वाले वाहनों की रेंज में नए फीचर्स को जोड़ने वाली है। टू-व्हीलर चलाने के अनुभव को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कंपनी अपने वाहनों में कनेक्टिवटी फीचर को शामिल करने वाली है। होंडा आने वाले स्कूटर व बाइक मॉडलों में मोबाइल एप्लीकेशन आधारित कनेक्टिविटी फीचर को लॉन्च करेगी।

Honda RoadSync Connectivity Feature: होंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी फीचर 2021 में होगा लाॅन्च, जानें

कंपनी ने की कनेक्टिविटी तकनीक 'रोडसिंक' ब्लूटूथ के जरिये बाइक को चालक के मोबाइल फोन से जोड़ेगा। रोडसिंक की सहायता से मेसेजिंग, नेविगेशन, फोन कॉल और म्यूजिक जैसे फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसमें वॉइस सपोर्टेड फीडबैक का भी फीचर जोड़ा गया है। रोडसिंक को सीबीआर 1000आर, होंडा फोरजा और 750 और एक्स-एडीवी 2021 में दिया जाएगा।

Honda RoadSync Connectivity Feature: होंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी फीचर 2021 में होगा लाॅन्च, जानें

यह फीचर भारत में लॉन्च होने वाले होंडा टू-व्हीलर में भी देखने को मिलेंगे। बता दें भारत में फ्यूचर प्लान के तहत कंपनी ने अपनी मैक्सी स्कूटर पीसीएक्स 160 का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है।

Honda RoadSync Connectivity Feature: होंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी फीचर 2021 में होगा लाॅन्च, जानें

कंपनी ने अभी इस स्कूटर को भारत में उतारने की जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि अप्रीलिया एसएक्सआर 160 के टक्कर में कंपनी भारत में भी अपने परफॉरमेंस स्कूटर को लॉन्च करेगी।

Honda RoadSync Connectivity Feature: होंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी फीचर 2021 में होगा लाॅन्च, जानें

होंडा पीसीएक्स 160 की बात करें तो इस स्कूटर में 156 सीसी का 4 वाॅल्व इंजन दिया गया है जो 16.31 बीएचपी पॉवर और 15 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा।

Honda RoadSync Connectivity Feature: होंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी फीचर 2021 में होगा लाॅन्च, जानें

होंडा ने इस स्कूटर में कई फीचर्स दिए हैं जिसमे टॉर्क कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और सिंगल चैनल एबीएस जैसे कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स शामिल हैं। इस स्कूटर में बाइक के जैसे ही ड्यूल रियर शॉकर लगाए गए हैं। आगे में ड्यूल टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है।

Honda RoadSync Connectivity Feature: होंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी फीचर 2021 में होगा लाॅन्च, जानें

मैक्सी स्कूटर की हिसाब से इसमें 14/13 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं। बेहतर ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए स्कूटर के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। डिजाइन के हिसाब से स्कूटर काफी अपडेट की गई है। स्कूटर का डिजाइन काफी स्लीक और शार्प है जिसके कारण यह काफी अग्रेसिव दिखती है।

Honda RoadSync Connectivity Feature: होंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी फीचर 2021 में होगा लाॅन्च, जानें

इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर और एलईडी टेललाइट लगाया गया है। स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस इग्निशन, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

Honda RoadSync Connectivity Feature: होंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी फीचर 2021 में होगा लाॅन्च, जानें

इस स्कूटर में 30 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है जो इसकी साइज के हिसाब से काफी बेहतर है। इसकी फूल टैंक की क्षमता 8 लीटर की है। होंडा इस स्कूटर की बिक्री जापान में जनवरी 2021 के अंत से शुरू करने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda RoadSync connectivity feature for two wheeler to launch in 2021. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 18, 2020, 21:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X