होंडा रिबेल 500 क्रूजर बाइक जल्द भारत में होने वाली है लॉन्च, जाने क्या है खास

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में अपनी सीआरएफ1100एल अफ्रीका ट्विन बाइक को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। लेकिन अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है और 500 सीसी सेगमेंट में कई बाइकें पेश कर सकती है।

होंडा की यह बाइक रॉयल एनफील्ड को देने वाली है टक्कर, जाने क्या है खास

इन बाइकों में होंडा रेबल 500, सीआरबी 500आर, सीबी 500एफ और सीबी 500एक्स शामिल है। जहां एक तरफ रिबेल 500 एक जानी-पहचानी क्रूजर बाइक है, वहीं सीबीआर 500आर एक स्पोर्ट बाइक है।

होंडा की यह बाइक रॉयल एनफील्ड को देने वाली है टक्कर, जाने क्या है खास

सीबी 500एफ एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है, वहीं सीबी 500एक्स डुअल-परपज एडवेंचर मोटरसाइकिल है। जानकारी के अनुसार कंनपी इस साल के अंत तक अपनी सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड को भी पेश कर सकती है।

होंडा की यह बाइक रॉयल एनफील्ड को देने वाली है टक्कर, जाने क्या है खास

आपको बता दें कि इन सभी 500 सीसी की मोटरसाइकिलों में बहुत सी समानताएं देखने को मिलती है, क्योंकि इन सभी बाइकों को एक ही आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। हांलाकि इन कई अलग-अलग विषेताएं भी हैं।

होंडा की यह बाइक रॉयल एनफील्ड को देने वाली है टक्कर, जाने क्या है खास

माना जा रहा है कि इन बाइकों को भारत में सीकेडी माध्यम से लाया जाएगा और इनकी कीमत इनके प्रतिद्वंदियों से ज्यादा हो सकती है। लेकिन अच्छी बिक्री होने पर कंपनी इन बाइकों का घरेलू उत्पादन भी कर सकती है।

होंडा की यह बाइक रॉयल एनफील्ड को देने वाली है टक्कर, जाने क्या है खास

इन सभी बाइकों में सबसे ज्यादा ध्यान होंडा रिबेल 500 ने ही खींचा है। इसके बारे में पहले भी कुछ जानकारियाँ सामने आ चुकी हैं। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 4.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है।

होंडा की यह बाइक रॉयल एनफील्ड को देने वाली है टक्कर, जाने क्या है खास

रिबेल 500 में कंपनी ने 471 सीसी का पैरलल ट्वीन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इन्जेक्टेड इंजन लगाया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 44.9 बीएचपी का पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 44.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

होंडा की यह बाइक रॉयल एनफील्ड को देने वाली है टक्कर, जाने क्या है खास

इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियबॉक्स और स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। होंडा अपनी इस बाइक को रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स और हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 के मुकाबले में उतारना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Rebel 500 cruiser india launch engine features details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X