होंडा नवी, क्लिक और एक्टिवा-आई का नहीं होगा बीएस6 अपग्रेड, बिक्री होगी बंद

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस बात की घोषणा की है कि कंपनी होंडा नवी, होंडा क्लिक और होंडा एक्टिवा-आई को बीएस6 मानकों के आधार पर अपग्रेड नहीं करेगी और भारतीय बाजार में इसकी बिक्री बंद कर देगी।

होंडा नवी, क्लिक और एक्टिवा-आई का नहीं होगा बीएस6 अपग्रेड, बिक्री होगी बंद

कंपनी ने इन तीनों स्कूटरों की बिक्री बंद करने का कारण कम कस्टमर डिमांड को बताया है। कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ और सेल्स एवं मार्केटिंग के उपाध्यक्ष, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने इस बात की पुष्टि की है।

होंडा नवी, क्लिक और एक्टिवा-आई का नहीं होगा बीएस6 अपग्रेड, बिक्री होगी बंद

उन्होंने कहा कि "हम अपने स्कूटर सेगमेंट से तीन स्कूटरों जिनमें होंडा नवी, होंडा क्लिक और होंडा एक्टिवा-आई शामिल है, उन्हें बीएस6 मानकों पर अपग्रेड नहीं करेंगे और इनकी बिक्री भारतीय बाजार में बंद कर देंगे।"

होंडा नवी, क्लिक और एक्टिवा-आई का नहीं होगा बीएस6 अपग्रेड, बिक्री होगी बंद

बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से भारत में सभी वाहनों के लिए बीएस6 उत्सर्जन मानकों को अनिवार्य कर दिया जाएगा। हालांकि जापानी बाइक निर्माता कंपनी होंडा नवी का उत्पादन विदेशों में निर्यात के लिए जारी रखेगी।

होंडा नवी, क्लिक और एक्टिवा-आई का नहीं होगा बीएस6 अपग्रेड, बिक्री होगी बंद

होंडा नवी का निर्यात लैटिन अमेरकी देशों में किया जाता है और यह स्कूटर वहां पर सबसे ज्यादा बिकने वाले दो पहिया वाहनों में शामिल है। होंडा नवी में एक्टिवा के ही 110 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

होंडा नवी, क्लिक और एक्टिवा-आई का नहीं होगा बीएस6 अपग्रेड, बिक्री होगी बंद

यह सिंगल सिलेंडर इंजन 7,000 आरपीएम पर 8 बीएचपी का पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 8.96 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। जहां एक ओर होंडा नवी और क्लिक को भारतीय बाजार से बाहर कर दिया जाएगा।

होंडा नवी, क्लिक और एक्टिवा-आई का नहीं होगा बीएस6 अपग्रेड, बिक्री होगी बंद

वहीं दूसरी ओर होंडा कंपनी अपने अन्य दो पहिया वाहनों को बीएस6 मानकों के आधार पर अपग्रेड कर रही है। कंपनी ने एक्टिवा 125 को सबसे पहले बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपग्रेड किया था, इसके बाद अपनी बाइक एसपी 125 को बीएस6 मानकों के साथ लॉन्च किया था।

होंडा नवी, क्लिक और एक्टिवा-आई का नहीं होगा बीएस6 अपग्रेड, बिक्री होगी बंद

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपनी एक्टिवा 6जी को लॉन्च किया है। यह स्कूटर भी बीएस6 मानकों पर आधारित है। होंडा एक्टिवा 6जी को 63,912 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

होंडा नवी, क्लिक और एक्टिवा-आई का नहीं होगा बीएस6 अपग्रेड, बिक्री होगी बंद

इस स्कूटर में 109.51 सीसी का एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा हुआ है, जो 7.7 बीएचपी का पॉवर और 8.79 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि अपग्रेड के बाद इस स्कूटर की माइलेज में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Navi Cliq Activa-i will be discontinued from april, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X