Honda Motorcycle Sales: होंडा 15 राज्यों में हीरो मोटोकॉर्प से निकली आगे, आधे भारत में पहले नंबर पर

हीरो व होंडा मोटरसाइकिल छह साल पहले अलग हुए थे और अब होंडा 15 राज्य में पहले नंबर पर आ गयी है जो कि भारतीय राज्य की दोपहिया बाजार की 52 प्रतिशत है। होंडा ने हीरो को सभी मुख्य बाजार में पीछे छोड़ दिया है, कंपनी की बिक्री वृद्धि इंडस्ट्री से अधिक रही है।

Honda Motorcycle Sales: होंडा 15 राज्यों में हीरो मोटोकॉर्प से निकली आगे, आधे भारत में पहले नंबर पर

होंडा ने हीरो मोटोकॉर्प को मुख्य बाजार में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु, कर्नाटक तथा अन्य बाजार में पीछे छोड़ दिया है। यह पहला नंबर पोंजिशन अप्रैल से सितंबर 2018 की बिक्री आकड़ों पर आधारित है। देश के 17 बाजार में सभी राज्य शामिल है।

Honda Motorcycle Sales: होंडा 15 राज्यों में हीरो मोटोकॉर्प से निकली आगे, आधे भारत में पहले नंबर पर

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे अधिक डिमांड वाले राज्य में होंडा लगातार हीरो को पीछे छोड़ रही है और उनकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने बताया कि होंडा की बिक्री इंडस्ट्री के मुकाबले पिछले 6 साल से दुगुनी हो रही है, जिस वजह से वह पहले नंबर पर पहुँच गयी है।

Honda Motorcycle Sales: होंडा 15 राज्यों में हीरो मोटोकॉर्प से निकली आगे, आधे भारत में पहले नंबर पर

होंडा की उत्तर प्रदेश में बिक्री 12 प्रतिशत के मुकाबले 24 प्रतिशत रही है, राजस्थान के 7 प्रतिशत के मुकाबले 22 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 8 प्रतिशत के मुकाबले 22 प्रतिशत, वेस्ट बंगाल में 15 प्रतिशत के मुकाबले 34 प्रतिशत वृद्धि रही है जो कि दुगुनी है।

States/UT Industry Growth Honda Growth
Uttar Pradesh 12% 24%
Rajasthan 7% 22%
Madhya Pradesh 8% 22%
West Bengal 15% 34%
Bihar 17% 31%
Odisha 14% 35%
Haryana 6% 21%
Jharkhand 15% 39%
Chattisgarh 9% 28%
Honda Motorcycle Sales: होंडा 15 राज्यों में हीरो मोटोकॉर्प से निकली आगे, आधे भारत में पहले नंबर पर

वहीं बिहार में 17 प्रतिशत के मुकाबले 35 प्रतिशत, हरियाणा के 6 प्रतिशत के मुकाबले 21 प्रतिशत, झारखंड के 15 प्रतिशत के मुकाबले 39 प्रतिशत तथा छत्तीसगढ़ के 9 प्रतिशत के मुकाबले 28 प्रतिशत रही है। कंपनी की बिक्री में वृद्धि नौ राज्यों में लगभग दुगुनी रही है।

Honda Motorcycle Sales: होंडा 15 राज्यों में हीरो मोटोकॉर्प से निकली आगे, आधे भारत में पहले नंबर पर

होंडा की मार्केट लीडरशिप 2011 में 1 राज्य व 1 केंद्र शासित प्रदेश से 2017 में 15 राज्य व 2 केंद्र शासित बढ़ गयी है। कंपनी की सबसे लोकप्रिय वाहन एक्टिवा है और इसे बाजार में 20 साल हो गये हैं। हाल ही में एक्टिवा के एनिवर्सरी एडिशन को लाया गया है।

Honda Motorcycle Sales: होंडा 15 राज्यों में हीरो मोटोकॉर्प से निकली आगे, आधे भारत में पहले नंबर पर

होंडा एक्टिवा 6जी एनिवर्सरी एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 66,816 रुपये की कीमत पर लाया गया है। होंडा एक्टिवा 6जी को स्टैंडर्ड व डीलक्स अवतार में लाया गया है, इसके डीलक्स वैरिएंट को 68,316 रुपये की कीमत पर लाया गया है।

Honda Motorcycle Sales: होंडा 15 राज्यों में हीरो मोटोकॉर्प से निकली आगे, आधे भारत में पहले नंबर पर

होंडा एक्टिवा 6जी के एनिवर्सरी एडिशन को नए रंग विकल्प मैट मेच्युर ब्राउन में लाया गया है, जिसमें मैचिंग रियर ग्रैब रेल दिया गया है। जो इस 20वी एनिवर्सरी एडिशन लोगो को आकर्षक लुक देती है और साथ ही स्पेशल गोल्डन एक्टिवा लोगो दिया गया है, साथ ही आकर्षक नये स्ट्रिप दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda overtakes Hero MotoCorp in 15 states. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 27, 2020, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X