Honda Files Patent For New Gearbox: होंडा उतार सकती है नई सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली बाइक

होंडा मोटरसाइकिल ने नई सेमी-ऑटोमैटिक मोटरसाइकिल के लिए पेटेंट दाखिल किया है। होंडा अफ्रिक ट्विन में पूरी तरह ऑटोमैटिक ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स लाने के बाद अब कंपनी सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले बाइक को उतारने में दिलचस्पी दिखा रही है। यह गियरबॉक्स होंडा के मौजूदा ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) पर आधारित हो सकता है, लेकिन यह पहले से अधिक हल्का और बनावट में सरल होगा।

Honda Files Patent For New Gearbox: होंडा उतार सकती है नई सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली बाइक

नया सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन क्लच लीवर के उपयोग को समाप्त कर देता है, लेकिन यांत्रिक रूप से सरल, हल्का और डीसीटी डिज़ाइन की तुलना में अधिक किफायती है। डीसीटी गियरबॉक्स एक ड्यूल क्लच सेट-अप है जिसका पुराने होंडामैटिक डिजाइन में 2-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इस्तेमाल किया जाता था।

Honda Files Patent For New Gearbox: होंडा उतार सकती है नई सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली बाइक

नए सेमी-ऑटोमैटिक सिस्टम को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जिसे राइडर द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इस प्रणाली में बाइक के हैंडल पर क्लच लीवर नहीं दिया गया है। हालांकि, पेटेंट में यह नहीं बताया गया है कि यह प्रणाली कैसे काम करेगी और बाइक चालक को कब और कैसे गियर बदलना है।

Honda Files Patent For New Gearbox: होंडा उतार सकती है नई सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली बाइक

जानकारों के अनुसार इस बाइक में क्लच को आरपीएम रेंज से जोड़ा जाएगा। बाइक का आरपीएम कम या ज्यादा होने पर गियर को बदला जा सकेगा। ऐसे प्रणाली से क्लच दबाने की परेशानी नहीं आएगी और भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर भी बाइक को आसानी से चलाया जा सकेगा।

Honda Files Patent For New Gearbox: होंडा उतार सकती है नई सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली बाइक

पेटेंट तस्वीरों में जिस बाइक पर यह तकनीक दिखाई गई है वह होंडा सीबी 1100 बाइक है। उम्मीद है कि होंडा इस बाइक में नई सेमी-ऑटोमैटिक प्रणाली का इस्तेमाल कर सकती है।

Honda Files Patent For New Gearbox: होंडा उतार सकती है नई सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली बाइक

देश में लॉकडाउन पर ढील मिलने के बाद होंडा मोटरसाइकिल ने सभी प्लांटों में 25 मई से उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बिक्री के लिए देश भर में अपने 60 प्रतिशत डीलरशिप खोल दिए है तथा इन जगहों पर वाहन की बिक्री व सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी के प्लांट के साथ साथ डीलरशिप, सर्विस सेंटर, सप्लायर व लॉजिक पार्टनर की जगह पर भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए गए सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

Honda Files Patent For New Gearbox: होंडा उतार सकती है नई सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली बाइक

कंपनी ने बताया है कि धीरे-धीरे बिक्री में इजाफा हो रहा है तथा मांग के हिसाब से आपूर्ति भी हो रही है। हाल ही में खबर आई है कि कंपनी ने डीलरशिप खुलने के बाद 21,000 यूनिट की बिक्री भी कर ली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Motorcycle files patent for a new semi-automatic gearbox details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 28, 2020, 15:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X