Honda Motorcycle Dealership Reopens: होंडा मोटरसाइकिल के डीलरशिप खुले, डिलीवरी भी जल्द होगी शुरू

देश भर में ग्रीन व ऑरेंज जोन में कई व्यवसायिक काम करने की छूट मिल गयी है जिसके तहत वाहन कंपनियों ने अपने डीलरशिप खोलने शुरू कर दिए है। होंडा मोटरसाइकिल (HONDA MOTORCYCLE) ने भी अपने डीलरशिप खोल दिए है तथा काम शुरू कर दिया है।

Honda Motorcycle Dealership Reopen: होंडा मोटरसाइकिल के डीलरशिप खुले, डिलीवरी भी जल्द होगी शुरू

होंडा मोटरसाइकिल ने बताया है कि उन्होंने ग्रीन व ऑरेंज जोन के डीलरशिप खोल दिए है तथा इन्हें सरकार के निर्देश अनुसार चलाया जाएगा। इसके साथ ग्राहकों को राहत देने के लिए जल्द ही वर्कशॉप को भी खोला जाएगा ताकि जिन ग्राहकों को काम करवाना हो वह काम करवा सके।

Honda Motorcycle Dealership Reopen: होंडा मोटरसाइकिल के डीलरशिप खुले, डिलीवरी भी जल्द होगी शुरू

होंडा मोटरसाइकिल ने अपने सभी डीलरशिप को काम शुरू करने से सम्बंधित मैन्युअल जारी किया है, जिसका पालन किया जाना जरुरी है। इसमें से कई नियम में सोशल डिस्टेंसिंग व जगह की समय समय पर सफाई व सेनिटाईजेशन भी शामिल है।

Honda Motorcycle Dealership Reopen: होंडा मोटरसाइकिल के डीलरशिप खुले, डिलीवरी भी जल्द होगी शुरू

कंपनी ने कहा है कि सभी डीलरशिप व वर्कशॉप की पहली प्राथमिकता सुरक्षा ही है। देश भर में कोरोना लॉकडाउन की वजह से उत्पादन व बिक्री ठप पड़े हुए थे तथा सभी कंपनियों पर आर्थिक संकट आ गया था जिस वजह से कर्मचारियों को सैलरी देनी भी मुश्किल हो जा रही थी।

Honda Motorcycle Dealership Reopen: होंडा मोटरसाइकिल के डीलरशिप खुले, डिलीवरी भी जल्द होगी शुरू

ऐसे आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए होंडा ने देश भर में अपन डीलर पार्टनर को आर्थिक मदद दी है। इसके तहत कम्पनी डीलरशिप में रखे बीएस6 स्टॉक के 40 दिन का इंटरेस्ट खर्च देने वाली है। इस तरह कम्पनी अरु भी कई आर्थिक मदद करने वाली है।

Honda Motorcycle Dealership Reopen: होंडा मोटरसाइकिल के डीलरशिप खुले, डिलीवरी भी जल्द होगी शुरू

हाल ही में सरकार ने ऑटो जगत को फिर से काम शुरू करने की इजाजत दी है जिस वजह से अब धीरे धीरे उत्पादन व बिक्री के काम शुरू किये जा रहे है। हाल ही होंडा ने उत्पादन फिर से शुरू करने की घोषणा की है तथा कम्पनी के अध्यक्ष ने कोरोनो वायरस महामारी से हो रहे नुकसान से कंपनी को जल्द ही बाहर निकालने की बात कही है।

Honda Motorcycle Dealership Reopen: होंडा मोटरसाइकिल के डीलरशिप खुले, डिलीवरी भी जल्द होगी शुरू

देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म होने वाला है ऐसे में अनुमान लगाये जा रहे है कि इसके बाद देश में कई अन्य हिस्सों में बचे हुए डीलरशिप को खोलने की इजाजत मिल सकती है। इसके साथ ही कंपनी को बिक्री में और भी राहत मिलेगी।

Honda Motorcycle Dealership Reopen: होंडा मोटरसाइकिल के डीलरशिप खुले, डिलीवरी भी जल्द होगी शुरू

हाल ही में इस संकट से लड़ने के लिए होंडा इंडिया फाउंडेशनने हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और गुजरात के अधिकारियों को 800 यूनिट हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर की दी हैं। इसकी मदद से कोरोना के संक्रमण को रोका जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Motorcycle dealers restart operations.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X