Honda Two Wheelers Export: होंडा एसपी 125 बाइक का निर्यात यूरोप में हुआ शुरू, जानें

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने यूरोप में एसपी125 कम्यूटर मोटरसाइकिलों का निर्यात शुरू कर दिया है। होंडा इन मोटरसाइकिलों को यूरोपीय बाजार में कंप्लीटली नॉकड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में निर्यात कर रही है, जिन्हे स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जाएगा। इस वर्ष अगस्त में होंडा एसपी125 की 2000 से अधिक कंप्लीटली नॉकड डाउन यूनिट को यूरोप भेजा गया है। होंडा एसपी125 बीएस6 को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था यह कंपनी की पहली बीएस6 अनुसरित बाइक थी।

Honda Two Wheelers Export: होंडा एसपी 125 बाइक का निर्यात यूरोप में हुआ शुरू, जा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएस4 से बीएस6 में परिवर्तन भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक चुनौतीपूर्ण चरण था। होंडा 2-व्हीलर्स इंडिया ने इस चुनौती को उन्नत देशों में बाजार के विस्तार करने के अवसर में परिवर्तित कर दिया और अपनी 125 सीसी मोटरसाइकिल एसपी125 की कंप्लीटली नॉकड डाउन यूनिट को यूरोप में निर्यात करना शुरू कर दिया है।

Honda Two Wheelers Export: होंडा एसपी 125 बाइक का निर्यात यूरोप में हुआ शुरू, जा

होंडा 2-व्हीलर्स ने कहा कि यह हमारी श्रेष्ठ गुणवत्ता और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ हमारे वैश्विक पदचिह्न का विस्तार करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम भविष्य में कई नए बाजारों में विस्तार करना चाहते हैं।

Honda Two Wheelers Export: होंडा एसपी 125 बाइक का निर्यात यूरोप में हुआ शुरू, जा

कंपनी ने बताया कि बीएस6 में परिवर्तन न केवल भारत में वाहनों की गुणवत्ता में बड़े पैमाने में सुधार का कदम था, बल्कि इससे भारतीय वाहन उद्योग अंतरराष्ट्रीय वाहन स्टैंडर्ड के साथ तालमेल बनाने में भी कामयाब हुई है। बीएस6 में परिवर्तन ने कंपनी के निर्यात में इजाफा लाया है।

Honda Two Wheelers Export: होंडा एसपी 125 बाइक का निर्यात यूरोप में हुआ शुरू, जा

होंडा 2-व्हीलर्स अपने बीएस6 उत्पादों का प्रमुखता से लैटिन अमेरिकी, मध्य पूर्वी और एशियाई देशों में निर्यात करती है। होंडा एसपी125 का यूरोप के देशों में निर्यात कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Honda Two Wheelers Export: होंडा एसपी 125 बाइक का निर्यात यूरोप में हुआ शुरू, जा

होंडा एसपी 125 एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है और नए 125 सीसी एचईटी इंजन के साथ आता है जो 16 प्रतिशत अधिक माइलेज प्रदान करता है। यह बाइक कई नए फीचर के साथ आती है जिसमे डिजिटल डिस्प्ले, फ्यूल इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप जैसे कई फीचर शामिल हैं।

Honda Two Wheelers Export: होंडा एसपी 125 बाइक का निर्यात यूरोप में हुआ शुरू, जा

होंडा एसपी125 बाइक का निर्माण कंपनी के टपूकड़ा, राजस्थान स्थित प्लांट में किया जा रहा है। होंडा 2-व्हीलर्स 2001 से वाहनों का निर्यात कर रही है और देश की सबसे बड़ी स्कूटर निर्यातक है। कंपनी ने जनवरी 2020 में 25 लाख टू-व्हीलर का निर्यात पूरा किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycle begins export of SP 125 cc motorcycle to Europe details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 24, 2020, 12:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X