होंडा टू-व्हीलर की अप्रैल 2020 में बिक्री रही शून्य, 2,630 बाइक हुए एक्सपोर्ट

होंडा मोटरसाइकिल ने शनिवार को बताया कि कंपनी ने 2,630 यूनिट दोपहिया वाहनों को अप्रैल 2020 में एक्सपोर्ट किया है। हालांकि, कंपनी ने घरेलू खुदरा बाजार में एक भी एक भी बाइक की बिक्री नहीं की है। होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने 22 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने सभी प्लांट और डीलरशिप को बंद कर दिया था।

होंडा टू-व्हीलर की अप्रैल 2020 में बिक्री रही शून्य, 2,630 बाइक हुए एक्सपोर्ट

सिर्फ होंडा ही बल्कि अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी अप्रैल 2020 में शून्य वाहनों की बिक्री की है। देश में मौजूद लगभग सभी वाहन कंपनियों ने लॉक डाउन की घसह्ना के बाद अपने प्लांट बंद कर दिए थे।

होंडा टू-व्हीलर की अप्रैल 2020 में बिक्री रही शून्य, 2,630 बाइक हुए एक्सपोर्ट

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि इस अभूतपूर्व संकट में परिचालन को निलंबित करने के बाद, होंडा व्यवसाय की निरंतरता, स्वास्थ्य की सुरक्षा और स्टाफ के परिवारों और समुदायों की भलाई के लिए मजबूत उपाय कर रही है।

होंडा टू-व्हीलर की अप्रैल 2020 में बिक्री रही शून्य, 2,630 बाइक हुए एक्सपोर्ट

होंडा की मार्च 2020 की बिक्री की बात की जाए तो, मार्च 2020 में 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कुल 2,61,699 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की गई थी, वहीं मार्च 2019 में 2,49,136 यूनिट की बिक्री की थी।

होंडा टू-व्हीलर की अप्रैल 2020 में बिक्री रही शून्य, 2,630 बाइक हुए एक्सपोर्ट

लगातार 16वें महीने घरेलू दोपहिया उद्योग की बिक्री में मंदी देखी गई है। होंडा ने 50,31,297 दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री के साथ वित्तीय वर्ष 2019-20 (अप्रैल 2019 से मार्च 2020) को बंद कर दिया है। इसमें 47,06,572 यूनिट की घरेलू बिक्री और 324,725 यूनिट का निर्यात शामिल है।

होंडा टू-व्हीलर की अप्रैल 2020 में बिक्री रही शून्य, 2,630 बाइक हुए एक्सपोर्ट

कंपनी ने बताया कि हम इस अवधि के दौरान पूरी तरह से ग्राहकों और डीलरों का समर्थन कर रहे हैं। उन सभी ग्राहकों के लिए जिनकी फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी 15 मार्च से 15 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रही थी, उन्हें जून 2020 तक बढ़ा दिया है।

होंडा टू-व्हीलर की अप्रैल 2020 में बिक्री रही शून्य, 2,630 बाइक हुए एक्सपोर्ट

होंडा के अलावा, अप्रैल में रॉयल एनफील्ड ने 91 यूनिट बाइक की बिक्री की है। कंपनी ने भारत और यूनाइटेड किंगडम में मौजूद अपने सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और रिसर्च सेंटरों को बंद कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Motorcycles April sales export 2630 unit details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 2, 2020, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X