Honda Motor Sues Hero Electric For Copying Design: होंडा ने हीरो इलेक्ट्रिक पर दायर किया मुकदमा

होंडा मोटर ने हीरो इलेक्ट्रिक पर उसके वाहन की डिजाइन की नकल करने के लिए मुकदमा दायर किया है। जापान की दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंड ने दिल्ली हाईकोर्ट में भारतीय कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Honda Motor Sues Hero Electric For Copying Design: होंडा ने हीरो इलेक्ट्रिक पर दायर किया मकदमा

होंडा ने हीरो के खिलाफ उनकी डिजाइन की नकल करने, उसका उत्पादन करने, बेचने और उसका विज्ञापन करने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। बता दें कि होंडा ने हीरों इलेक्ट्रिक पर दायर मुकदमें में बताया है कि हीरो ने उनकी स्कूटर मूव का डिजाइन कॉपी किया है।

Honda Motor Sues Hero Electric For Copying Design: होंडा ने हीरो इलेक्ट्रिक पर दायर किया मकदमा

आपको बता दें कि होंडा मोटर की मूव को भारत में बेचा नहीं जाता है। दिल्ली हाईकोर्ट ने हीरो इलेक्ट्रिक को इस मामले में 22 मई तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। होंडा मूव का डिजाइन हीरो की डैश के लिए इस्तेमाल किया गया है।

Honda Motor Sues Hero Electric For Copying Design: होंडा ने हीरो इलेक्ट्रिक पर दायर किया मकदमा

यह स्कूटर पहले से ही भारतीय बाजार में बेची जा रही है और इसकी कीमत 62,000 रुपये रखी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हीरो इलेक्ट्रिक का हीरो मोटोकॉर्प के कोई लेना-देना नहीं है और यह उसका हिस्सा बिल्कुल भी नहीं है।

Honda Motor Sues Hero Electric For Copying Design: होंडा ने हीरो इलेक्ट्रिक पर दायर किया मकदमा

आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक के मालिक का नाम नवीन मुंजल है, जो कि हीरो मोटोकॉर्प की मुंजल परिवार के रिश्तेदार हैं। जानकारी के अनुसार इस केस की सुनवाई आने वाली 11 जून को हाईकोर्ट में होगी, इस बात की जानकारी एक वरिष्ट वकील द्वारा दी गई है।

Honda Motor Sues Hero Electric For Copying Design: होंडा ने हीरो इलेक्ट्रिक पर दायर किया मकदमा

हालांकि इस मामले में दोनों ही कंपनियों ने फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों की माने तो होंडा मोटर भारत में अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को पेश करने की तैयारी कर रही है और इसे आने वाले समय में जल्द ही पेश किया जा सकता है।

Honda Motor Sues Hero Electric For Copying Design: होंडा ने हीरो इलेक्ट्रिक पर दायर किया मकदमा

आपको बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय बाजार से इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके चलते इस वक्त भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक और यहां तक की कारों को भी बेचा जा रहा है और इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Motor Sues Hero Electric Over Copying Design At Delhi High Court Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X