Honda New Finance Scheme: होंडा मोटरसाइकिल लेकर आई नई फाइनेंस स्कीम, अब देनी होगी आधी ईएमआई

होंडा मोटरसाइकिल (HONDA MOTORCYCLE) भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक अनोखी व आकर्षक फाइनेंस स्कीम लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप होंडा की कोई भी दोपहिया खरीद कर उसके कीमत के 95 प्रतिशत लागत को फाइनेंस करा सकते हैं।

Honda New Finance Scheme: होंडा नई फाइनेंस स्कीम आधी ईएमआई 95 प्रतिशत फाइनेंस जानकारी

यहीं नहीं, ग्राहकों को पहले तीन महीने नई दोपहिया की ईएमआई का सिर्फ आधा देना होगा, बाकी ईएमआई आगे के महीनों में चुकाई जा सकती है। ग्राहक लोन की समय सीमा को 36 महीने तक बढ़ा सकते हैं, इससे उन्हें समय की कोई परेशानी नहीं होगी।

Honda New Finance Scheme: होंडा नई फाइनेंस स्कीम आधी ईएमआई 95 प्रतिशत फाइनेंस जानकारी

लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि यह स्कीम सिर्फ सीमित समय के लिए उपलब्ध है तथा सिर्फ चुनिंदा फाइनेंसर के पास से की इस स्कीम ला लाभ लिया जा सकता है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक के प्रोफाइल को देख कर दिया जाएगा, जो कि फाइनेंसर की जरूरत के अनुसार होनी चाहिए।

Honda New Finance Scheme: होंडा नई फाइनेंस स्कीम आधी ईएमआई 95 प्रतिशत फाइनेंस जानकारी

होंडा की इस नई स्कीम का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप से जानकारी प्राप्त आकर सकते हैं तथा वहां पर इस स्कीम की उपलब्धता के बारें में जान सकते हैं। कंपनी ने कैश की कमी से जूझ रहे ग्राहकों को लुभाने के लिए यह ऑफर लाया है।

Honda New Finance Scheme: होंडा नई फाइनेंस स्कीम आधी ईएमआई 95 प्रतिशत फाइनेंस जानकारी

कंपनी ने देश भर के अधिकतर शोरूम को खोल दिया है तथा बिक्री व डिलीवरी शुरू कर दी है। होंडा की बिक्री भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है, जल्द ही यह सामान्य हो सकती है, ऐसे संकट के समय में वाहन बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार कई नए स्कीम लेकर आ रही है।

Honda New Finance Scheme: होंडा नई फाइनेंस स्कीम आधी ईएमआई 95 प्रतिशत फाइनेंस जानकारी

हाल ही में होंडा ने लिवो बीएस6, ग्राजिया 125 बीएस6 आदि को लॉन्च किया है तथा आने वाले दिनों में सीबी होर्नेट 160आर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने मार्च में 2020 अफ्रीका ट्विन को लॉन्च किया था और अब इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गयी है।

Honda New Finance Scheme: होंडा नई फाइनेंस स्कीम आधी ईएमआई 95 प्रतिशत फाइनेंस जानकारी

बात करें जून में बिक्री की तो कंपनी ने घरेलू और निर्यात दोनों मिलाकर कुल 2,10,879 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। ईयर-ऑन-ईयर बिक्री के अनुसार कंपनी की बिक्री में 55 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल जून माह में कुल 4,76,364 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Introduces New Finance Scheme.Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 4, 2020, 14:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X