कोरोना से जंगः होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने दान किए 800 यूनिट हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर

इस वक्त पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी की तरह फैल रहा है। अब भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 18 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं इस खतरनाक वायरस से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से जंगः होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने दान किए 800 यूनिट हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर

इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए लगभग सभी ऑटो मोबाइल कंपनियां अपना प्रयास कर रही हैं। इस लिस्ट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का नाम भी शामिल है। होंडा भी अपने स्तर पर इस वायरस से लड़ने में लोगों और सरकार की मदद कर रही है।

कोरोना से जंगः होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने दान किए 800 यूनिट हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर

ताजा जानकारी के अनुसार होंडा इंडिया फाउंडेशन जो कि कंपनी का सीएसआर विभाग है, उसने हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और गुजरात के अधिकारियों को 800 यूनिट हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर की दी हैं।

कोरोना से जंगः होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने दान किए 800 यूनिट हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर

होंडा ने इस हाई प्रेशर बैकपैक स्पेयर को अपनी 4-स्ट्रोक तकनीक और भरोसेमंद इंजन का इस्तेमाल करके बनाया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि होंडा की यह मशीन वातावरण के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और साथ ही पोर्टेबल भी है।

कोरोना से जंगः होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने दान किए 800 यूनिट हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर

इस मशीन को कॉम्पैक्ट आकार में रखा गया है, जिसकी वजह से इस मशीन का इस्तेमाल मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आसानी से सेनेटाइज करने के लिए किया जा सकता है। इस मशीन के अलावा भी होंडा लोगों की मदद के लिए काम कर रही है।

कोरोना से जंगः होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने दान किए 800 यूनिट हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर

होंडा की गुजरात और हरियाणा फेसेलिटी में रोजाना मजदूरों और शरणार्थियों और उनके परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रही है। आपको बता दें कि होंडा इंडिया फाउंडेशन की तरफ से रोजाना 1,000 फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं।

कोरोना से जंगः होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने दान किए 800 यूनिट हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर

इसके अलावा कंपनी रोजाना 500 खाने के पैकेट कर्नाटक पुलिस के लिए इस माह के शुरुआत से बना रही है। जानकारी के अनुसार 22 दिन के लॉकडाउन के दौरान होंडा ने अब तक 8,760 खाने के पैकेटों का वितरण किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda India donates food packets backpack sprayers towards Covid-19 relief efforts, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X